बालोद: जिले के बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अरूप में एक महिला पराली में लगे आग की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार महिला बुधवार को घर से दोपहर 12:00 बजे से निकली थी. रातभर घर नहीं पहुंची. जिसके बाद सुबह परिजन उसे ढूंढने खेत पहुंचे, तब महिला की जली हुई लाश खेत में पड़ी हुई थी. पराली भी पूरी तरह जली हुई थी. महिला का नाम बुधनतीन बाई बताया जा रहा है.
खेत में मिला महिला का शव : ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए बालोद जिला अस्पताल भेजा. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पूरे मामले में अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की मौत दम घुटने से हो सकती है. परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि महिला अपना खेत देखने गई हुई थी. उसके खेत से लगे दूसरे खेत में पराली जलाई जा रही थी. अब महिला आग की चपेट में कैसे आई ये जांच का विषय है.
खेतों में पराली जलाने के बढ़ रहे मामले: शासन एवं प्रशासन लगातार लोगों को पराली जलाने के लिए मना कर रहा है. लेकिन ग्रामीण आए दिन खेतों में पराली जलाते नजर आ रहे हैं. इसी पराली से आज एक महिला की मौत हो गई. ये बात भी निकल कर सामने आ रही हैं कि पराली जलाने के बाद निकलने वाले धुएं से महिला की दम घुटने से मौत हुई. जो जांच का विषय हैं. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.