बालोद: जिला मुख्यालय में देसी शराब दुकान बीते 1 सप्ताह से दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहती है. ग्राहकों का आरोप है कि साजिश के तहत दुकान बंद रखी जाती है. दोपहर को दुकान बंद रहने के कारण शराब दुकान परिसर में लोगों की भीड़ एकत्र हो जाती है. लोग घंटों लाइन में शराब के लिए लगे रहते हैं. शराब दुकान संचालकों का कहना है कि दुकान बंद करने का आदेश तो नहीं है लेकिन सर्वर प्रॉब्लम के कारण दुकान बंद रखनी पड़ती है.
शराब दुकान को लेकर शराब सेवन करने वाले लोग तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि किसी साजिश के तहत दुकान बंद किया जा रहा है. क्या केवल देसी शराब दुकान में ही सर्वर की समस्या होती है. ठीक बाजू में ही अंग्रेजी शराब दुकान है, लेकिन वहां किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती. लोग घंटों लाइन में लगे रहते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है. बता दें, बालोद में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं आबकारी विभाग इससे अनजान बनी हुई है.
पढ़ें- बालोद: फुटकर व्यापारियों को मिली मदद, प्रशासन ने दिलाया लोन
जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि सर्वर प्रॉब्लम के कारण यह समस्या हो रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, लेकिन शराब दुकान पर जाने से यह स्पष्ट हो जाता है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा पाने में आबकारी विभाग असमर्थ नजर आ रहा है. रोजाना 12 से 4 बजे तक शराब दुकान बंद रखना समझ से परे है. मंगलवार को भी शराब दुकान में यही स्थिति बनी रही.