बालोद: जिले के डौंडी-लोहारा विधानसभा क्षेत्र में मंत्री अनिला भेड़िया की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट ग्रामीणों ने चक्काजाम किया है. चक्काजाम को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच काफी समय तक तनातनी की स्थिति बनी रही.
डौंडी लोहारा विधानसभा अंतर्गत रविवार को लगभग 9 गांव के ग्रामीणों ने रविवार को बालोद-राजनांदगांव मुख्यमार्ग पर ग्राम संबलपुर में चक्काजाम किया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से संबलपुर रेस्ट हाउस में बैठकर आराम से बात करने की बात कही, लेकिन आंदोलनकारियों का कहना है कि जो भी बात होगी वो मौके पर होगी नहीं तो वे सड़क पर ही बैठे रहेंगे. लगभग घंटे भर तक सड़क पर आंदोलनकारी जमे रहे.
ग्रामीणों ने पहले दी थी चेतावनी
मिली जानकारी के अनुसार पांच दिन पहले ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर मंत्री भेड़िया से मुलाकात की थी. इस दौरान ग्रामीणों ने सेमहडीही से भीमकंहार और संबलपुर से रायपुरा, कोबा, बुदेली के खास्ताहाल सड़कों को ठीक करवाने की मांग की थी. मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने चक्कजाम करने की चेतावनी दी थी. ग्रामीणों के अवगत कराने के बाद भी जिला प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. इससे नाराज ग्रामीणों ने चक्काजाम किया है. बता दें कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है और गिट्टी भी बाहर निकल गई है. इससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं.