ETV Bharat / state

बालोद: पुलिस कस्टडी में सब इंजीनियर की मौत, गांव में गुस्से का माहौल - सब इंजीनियर की मौत

सूरजपुर जिले के लटोरी थाने में हत्या के मामले में पूछताछ के लिए कस्टडी में लाए गए सब इंजीनियर की मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मृतक बालोद के ग्राम मचौद का रहने वाला था, घटना के सूचना के बाद से गांव में गम का माहौल है, ग्रामीणों के बीच घटना को लेकर गुस्सा भी है.

sub engineer death case
गांव में गुस्से का माहौल
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 9:28 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 11:10 PM IST

बालोद: गुंडरदेही के ग्राम मचौद निवासी पूनम कतलम की सूरजपुर के लटोरी में पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है. सूचना के बाद से गांव में गम का महौल है. परिजन और ग्रामीणों ने इस घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस कस्टडी में सब इंजीनियर की मौत

दरअसल, लटोरी चौकी में हत्या के केस में पूछताछ के लिए लाए गए बिजली विभाग के सब इंजीनियर पूनम कतलम की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. परिवारवालों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है.

लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र में करवा बिजली सब स्टेशन के पास सोमवार को एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली थी. जिसकी जांच के लिए 4 युवाओं को पूछताछ के लिए लाया गया. जिसमें विद्युत विभाग का सब इंजीनियर पूनम कतलम भी शामिल था.

पढ़ें-सूरजपुर: पुलिस कस्टडी में सब इंजीनियर की मौत, परिवार ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

'थाना ले जाने के दौरान बिगड़ी तबीयत'

चौकी प्रभारी का कहना है कि पूनम हत्या का आरोपी था. कस्टडी में थाने ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस पर मारपीट का आरोप

इधर, परिजनों का आरोप है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं. परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. मृतक का भाई सूचना के बाद सूरजपुर गया हुआ है, जिसने फोन पर बताया कि पूनम के चेहरे पर चोट के निशान है. परिजन और ग्रामीणों ने मामले की जांच की मांग की है.

पढ़ें-सूरजपुर: विद्युत सब स्टेशन के पास मिली खून से लथपथ लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

घटना के बाद से गांव में गम का माहौल

घटना की सूचना के बाद से गांव में गम का माहौल है. लोग मृतक के पार्थिव शरीर के लौटने का इंतजार कर रहे हैं, दोस्त यार सभी परेशान हैं. सभी का एक ही कहना है कि इतने साल में उन्होंने पूनम को किसी से विवाद करते नहीं देखा. वह बेहद सरल स्वभाव का व्यक्ति था, यह घटना कैसे हुई इसकी जांच होनी चाहिए.

बालोद: गुंडरदेही के ग्राम मचौद निवासी पूनम कतलम की सूरजपुर के लटोरी में पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है. सूचना के बाद से गांव में गम का महौल है. परिजन और ग्रामीणों ने इस घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस कस्टडी में सब इंजीनियर की मौत

दरअसल, लटोरी चौकी में हत्या के केस में पूछताछ के लिए लाए गए बिजली विभाग के सब इंजीनियर पूनम कतलम की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. परिवारवालों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है.

लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र में करवा बिजली सब स्टेशन के पास सोमवार को एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली थी. जिसकी जांच के लिए 4 युवाओं को पूछताछ के लिए लाया गया. जिसमें विद्युत विभाग का सब इंजीनियर पूनम कतलम भी शामिल था.

पढ़ें-सूरजपुर: पुलिस कस्टडी में सब इंजीनियर की मौत, परिवार ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

'थाना ले जाने के दौरान बिगड़ी तबीयत'

चौकी प्रभारी का कहना है कि पूनम हत्या का आरोपी था. कस्टडी में थाने ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस पर मारपीट का आरोप

इधर, परिजनों का आरोप है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं. परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. मृतक का भाई सूचना के बाद सूरजपुर गया हुआ है, जिसने फोन पर बताया कि पूनम के चेहरे पर चोट के निशान है. परिजन और ग्रामीणों ने मामले की जांच की मांग की है.

पढ़ें-सूरजपुर: विद्युत सब स्टेशन के पास मिली खून से लथपथ लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

घटना के बाद से गांव में गम का माहौल

घटना की सूचना के बाद से गांव में गम का माहौल है. लोग मृतक के पार्थिव शरीर के लौटने का इंतजार कर रहे हैं, दोस्त यार सभी परेशान हैं. सभी का एक ही कहना है कि इतने साल में उन्होंने पूनम को किसी से विवाद करते नहीं देखा. वह बेहद सरल स्वभाव का व्यक्ति था, यह घटना कैसे हुई इसकी जांच होनी चाहिए.

Last Updated : Nov 24, 2020, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.