ETV Bharat / state

बालोद में हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, ग्रामीणों में दहशत

बालोद में डौंडी ब्लॉक के वनांचल स्थित गांवों में 22 से 24 हाथियों के दल के आने की संभावना जताई गई है. जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग लगातार हाथी प्रभावित क्षेत्रों में गश्त कर सभी गांवों में मुनादी करवा रहा है.

A group of elephants created havoc in Balod
बालोद में हाथियों के दल ने मचाया उत्पात
author img

By

Published : May 29, 2021, 12:28 PM IST

बालोद: जिले में इस बार हाथियों के दल ने पहुंचते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. पिछले एक साल से हाथियों का दल दूसरे जंगलों में जाकर वापस बालोद की ओर रुख कर लेते हैं. हाथियों की मौजूदगी से डौंडी ब्लॉक के वनांचल स्थित गांवों में ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बन गया है. हाथियों के दल ने डौंडी के गांव अरजगुंड्रा में एक ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था. वहीं अब हाथियों के दल ने डौंडी रेंज के ग्राम उरझे, लैनकसा, भीलपारा, नाहरडेरा क्षेत्र में पानी टंकी, पाइप लाइन और सब्जी बाड़ी में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है.

बालोद में हाथियों के दल ने मचाया उत्पात

महासमुंद में दंतैल हाथी ने चाचा के सामने भतीजे को पटक-पटककर मार डाला

रात के समय में हाथियों के हमले का डर

बालोद के ग्रामीण हाथियों के संभावित हमले से दहशत में हैं. जिससे डरकर ग्रामीण मकानों की छत पर रात गुजार रहे हैं. बालोद में शुक्रवार रात को लगभग 22 से 24 हाथियों के आने की संभावना जताई गई है. वन विभाग का अमला हाथियों के दल पर लगातार निगरानी रखने की बात कह रहा है. वहीं ग्रामीणों को जंगलों की ओर जाने से मना किया जा रहा है. इन हाथियों का दल अभी डौंडी ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र में स्थित लिमउडीह बांध के आसापास मौजूद है.

इन गांवों को किया गया अलर्ट

हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग ने ग्राम खुर्सीटिकुर, सुरडोंगर, लिमउडीह, तुमड़ीसूर, केकती पारा, रजोलीडीह, मगरदाह, जबकसा, मरकटोला, कांडे कुंजकन्हार, भर्रीटोला और कुर्रूटोला के ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है.

गरियाबंद में नेशनल हाई-वे के पास पहुंचा 15 हाथियों का दल

गांवों में कराई जा रही मुनादी

वन विभाग ग्रामीणों को शाम के बाद जंगल की ओर न जाने की हिदायत देते हुए मुनादी करा रहा है. वहीं विभाग का अमला लगातार हाथियों पर निगरानी रख क्षेत्रों में गश्त कर रहा है. ग्रामीणों को लगातार महुआ शराब ना बनाने की समझाइश दी जा रही है. चूंकि ये क्षेत्र राज्य के महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया का विधानसभा क्षेत्र है, ऐसे में मंत्री के प्रतिनिधि अपने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ हाथी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर उन्हें राहत देने के प्रयास में लगे हुए हैं.

बालोद: जिले में इस बार हाथियों के दल ने पहुंचते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. पिछले एक साल से हाथियों का दल दूसरे जंगलों में जाकर वापस बालोद की ओर रुख कर लेते हैं. हाथियों की मौजूदगी से डौंडी ब्लॉक के वनांचल स्थित गांवों में ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बन गया है. हाथियों के दल ने डौंडी के गांव अरजगुंड्रा में एक ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था. वहीं अब हाथियों के दल ने डौंडी रेंज के ग्राम उरझे, लैनकसा, भीलपारा, नाहरडेरा क्षेत्र में पानी टंकी, पाइप लाइन और सब्जी बाड़ी में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है.

बालोद में हाथियों के दल ने मचाया उत्पात

महासमुंद में दंतैल हाथी ने चाचा के सामने भतीजे को पटक-पटककर मार डाला

रात के समय में हाथियों के हमले का डर

बालोद के ग्रामीण हाथियों के संभावित हमले से दहशत में हैं. जिससे डरकर ग्रामीण मकानों की छत पर रात गुजार रहे हैं. बालोद में शुक्रवार रात को लगभग 22 से 24 हाथियों के आने की संभावना जताई गई है. वन विभाग का अमला हाथियों के दल पर लगातार निगरानी रखने की बात कह रहा है. वहीं ग्रामीणों को जंगलों की ओर जाने से मना किया जा रहा है. इन हाथियों का दल अभी डौंडी ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र में स्थित लिमउडीह बांध के आसापास मौजूद है.

इन गांवों को किया गया अलर्ट

हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग ने ग्राम खुर्सीटिकुर, सुरडोंगर, लिमउडीह, तुमड़ीसूर, केकती पारा, रजोलीडीह, मगरदाह, जबकसा, मरकटोला, कांडे कुंजकन्हार, भर्रीटोला और कुर्रूटोला के ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है.

गरियाबंद में नेशनल हाई-वे के पास पहुंचा 15 हाथियों का दल

गांवों में कराई जा रही मुनादी

वन विभाग ग्रामीणों को शाम के बाद जंगल की ओर न जाने की हिदायत देते हुए मुनादी करा रहा है. वहीं विभाग का अमला लगातार हाथियों पर निगरानी रख क्षेत्रों में गश्त कर रहा है. ग्रामीणों को लगातार महुआ शराब ना बनाने की समझाइश दी जा रही है. चूंकि ये क्षेत्र राज्य के महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया का विधानसभा क्षेत्र है, ऐसे में मंत्री के प्रतिनिधि अपने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ हाथी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर उन्हें राहत देने के प्रयास में लगे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.