बालोद: कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच लॉकडाउन जैसी विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए शासन-प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है. इसमें गैस वितरकों का भी अहम योगदान है. ऐसे में देश के केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रमुख गैस वितरकों से चर्चा की और उनका हालचाल जाना.
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विचार-विमर्श किया. इसमें बालोद की इंडेन गैस की प्रोवाइडर पल्लवी टावरी भी मौजूद रहीं. उन्होंने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ अपने विचार साझा किए.
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को फ्री रिफिल उपलब्ध कराया जाना है. वहीं योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के चुनिन्दा वितरकों से चर्चा की. इस चर्चा में छत्तीसगढ़ की ओर से गोविन्द इण्डेन की प्रोपराइटर पल्लवी टावरी ने अपने विचार साझा किए.