ETV Bharat / state

बालोद: बुजुर्ग और महिला की मिली लाश, 3 साल के बच्चे की तलाश जारी, नाले में बहे थे 6 लोग

केरी जूंगेरा नाले में बुधवार शाम एक कार बह गयी थी. उस वक्त कार में 6 लोग सवार थे. जिसमें से एक बुजुर्ग और एक महिला की लाश मिली है.

बुजुर्ग और महिला की मिली लाश
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 4:24 PM IST

Updated : Sep 6, 2019, 5:30 PM IST

बालोद: केरी नाले में बहे 6 लोगों में से एक 55 वर्षीय बुजुर्ग और एक और महिला की लाश 36 घंटे बाद मिली है. बुधवार को केरी जूंगेरा नाले के तेज बहाव में एक कार बह गयी थी जिसमें एक 3 साल के बच्चे के साथ 6 लोग सवार थे. हादसे में 1 महिला का शव पहले ही मिल चुका है. वहीं 3 वर्षीय बच्चे की तलाश जारी अभी भी जारी है. 2 लोग कार बहने के दौरान तैरकर नाले से बाहर आ गए थे.

बुजुर्ग और महिला की मिली लाश

पढ़ें : VIDEO: टीएस सिंहदेव ने बताया कौन होगा चित्रकोट से कांग्रेस का उम्मीदवार

बुधवार शाम जिले के डौंडीलोहारा के केरी जूंगेरा नाले में पानी उफान पर था. इसी दौरान नाले को पार करते वक्त एक कार तेज बहाव में आकर बह गयी थी. हादसे के समय कार में 6 लोग सवार थे. जिसमें से 2 लोग तैरकर बाहर आ गए थे. वहीं 3 वर्षीय बच्चे समेत अन्य 3 लोग वाहन के साथ ही नाले में बह गए थे. जिसमें से एक महिला की लाश अगले दिन सुबह झाड़ियों में फंसी मिली थी. अब 36 घंटे बाद एक अन्य बुजुर्ग और महिला की लाश मिली है. वहीं 3 वर्षीय बच्चे की तलाश अभी भी जारी है.

बालोद: केरी नाले में बहे 6 लोगों में से एक 55 वर्षीय बुजुर्ग और एक और महिला की लाश 36 घंटे बाद मिली है. बुधवार को केरी जूंगेरा नाले के तेज बहाव में एक कार बह गयी थी जिसमें एक 3 साल के बच्चे के साथ 6 लोग सवार थे. हादसे में 1 महिला का शव पहले ही मिल चुका है. वहीं 3 वर्षीय बच्चे की तलाश जारी अभी भी जारी है. 2 लोग कार बहने के दौरान तैरकर नाले से बाहर आ गए थे.

बुजुर्ग और महिला की मिली लाश

पढ़ें : VIDEO: टीएस सिंहदेव ने बताया कौन होगा चित्रकोट से कांग्रेस का उम्मीदवार

बुधवार शाम जिले के डौंडीलोहारा के केरी जूंगेरा नाले में पानी उफान पर था. इसी दौरान नाले को पार करते वक्त एक कार तेज बहाव में आकर बह गयी थी. हादसे के समय कार में 6 लोग सवार थे. जिसमें से 2 लोग तैरकर बाहर आ गए थे. वहीं 3 वर्षीय बच्चे समेत अन्य 3 लोग वाहन के साथ ही नाले में बह गए थे. जिसमें से एक महिला की लाश अगले दिन सुबह झाड़ियों में फंसी मिली थी. अब 36 घंटे बाद एक अन्य बुजुर्ग और महिला की लाश मिली है. वहीं 3 वर्षीय बच्चे की तलाश अभी भी जारी है.

Intro:बालोद।

बुधवार शाम बालोद जिले के डोंडी लोहारा थाना अंतर्गत केरी नाले में एक कर बह गई थी जहां सवार 6 लोगों में से 02 लोग तैरकर बाहर आ गए थे और एक कि महिला दुलेश्वरी की सुबह झाड़ियों में फसी लाश मिली थी 36 घंटे बाद अब एक अन्य व्यक्ति मुकुंद राम उम्र 55 वर्ष और भगेश्वरी उम्र 29 वर्ष का शव उफनकर बाहर आया है अब 03 वर्षीय मासूम की तलाश जारी है।Body:वीओ - अब 3 वर्षीय मासूम बच्चे की तलाश जारी हैं। गौरतलब हो कि डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत केरी जूंगेरा नाले में पानी के तेज बहाव में एक वाहन में सवार 6 लोग वाहन समेत बह गए थे। जिसमे 2 लोग अपनी जान बचाकर जैसे तैसे वाहन व पानी से बाहर आ गए थे। वही 3 वर्षीय बच्चे समेत अन्य 3 लोग वाहन के साथ ही नाले में बह गए थे। जिसमें कु. डुलेश्वरी, मुकुंद तथा भगेश्वरी कुल 3 लोगों का शव मिल चुका है। और अब 3 वर्षीय मासूम बच्चे की तलाश जारी हैं।Conclusion:सभी शव की तलाश जारी है आसपास के लोग मौके पर तैनात है पुलिस द्वारा भी मौके पर जांच की का रही है SDRF की टीम जांच में लगी हुई है और अब 03 वर्षीय मासूम की तलाश जारी है नाले में बहाव तेज होने के कारण लाश काफी दूर मिला है।
Last Updated : Sep 6, 2019, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.