ETV Bharat / state

बालोद: बिना अनुमति लिए आदिवासी समाज ने किया चक्काजाम, नियमों की उड़ी धज्जियां

बालोद में आदिवासी समाज ने कई मुद्दों को लेकर बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्होंने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया.

Tribal society protest in Balod
आदिवासी समाज ने किया चक्काजाम
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 10:05 PM IST

बालोद: जिला मुख्यालय में बुधवार को आदिवासी समाज ने अपने मुद्दों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. हालांकि धरना की अनुमति नहीं मिली थी. इसके बावजूद आदिवासी समाज ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करते हुए धरना प्रदर्शन किया. साथ ही चक्काजाम भी किया गया.

District Administration Balod
मौके पर मौजूद रहे आला-अधिकारी

आदिवासी समाज के वरिष्ठ जनों ने मंच के माध्यम से समाज के लोगों को संबोधित किया. करीब 4 घंटे तक यह कार्यक्रम चला, जिसके बाद वे पैदल शहर में रैली निकालने पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी, लेकिन उसे तोड़कर वे आगे बढ़े और शहर के गंजपारा में आदिवासी समाज के लोगों ने चक्काजाम किया.

1 घंटे तक मुख्य मार्ग पर प्रभावित रहा आवागमन

समाज के लोगों ने बिना किसी जानकारी के अचानक सड़क पर चक्काजाम कर दिया. लगभग आधे से 1 घंटे तक बालोद-धमतरी और बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग जाम रहा. प्रशासनिक आश्वासन के बाद समाज के लोगों ने रास्ता खाली किया.

Tribal society protest in Balod
आदिवासी समाज ने किया चक्काजाम

प्रशासन के आश्वासन के बाद खत्म किया चक्काजाम

अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला-अधिकारी मध्यस्थता के लिए मौके पर पहुंचे. लगभग आधे घंटे की चर्चा के बाद प्रशासन के आश्वासन पर समाज के लोगों ने चक्काजाम खत्म किया.

Demonstration in balod
महिलाएं भी हुई शामिल

न्यायालय प्रक्रिया में लंबित है मामला

आदिवासी समाज की ओर से जिन विषयों पर धरना दिया जा रहा था. दरअसल वह मामले न्यायालय प्रक्रिया में लंबित हैं, लेकिन आदिवासी शासन-प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाते नजर आए. इस दौरान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बैनर-पोस्टर लेकर समाज के लोग सुबह से शाम तक धरने पर डटे रहे.

District Headquarters Balod
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

90 से 15 सीटों में सिमटा कर रख सकते हैं

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश संरक्षक सोहन पोटाई पहुंचे हुए थे. उन्होंने कहा कि हम भी आदिवासी समाज है, जो भाजपा जैसी सरकार को 90 से 15 सीटों में सिमटा कर रख सकते हैं और वर्तमान सरकार को भी हमारे समस्याओं के बारे में सोच लेना चाहिए.

बालोद: जिला मुख्यालय में बुधवार को आदिवासी समाज ने अपने मुद्दों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. हालांकि धरना की अनुमति नहीं मिली थी. इसके बावजूद आदिवासी समाज ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करते हुए धरना प्रदर्शन किया. साथ ही चक्काजाम भी किया गया.

District Administration Balod
मौके पर मौजूद रहे आला-अधिकारी

आदिवासी समाज के वरिष्ठ जनों ने मंच के माध्यम से समाज के लोगों को संबोधित किया. करीब 4 घंटे तक यह कार्यक्रम चला, जिसके बाद वे पैदल शहर में रैली निकालने पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी, लेकिन उसे तोड़कर वे आगे बढ़े और शहर के गंजपारा में आदिवासी समाज के लोगों ने चक्काजाम किया.

1 घंटे तक मुख्य मार्ग पर प्रभावित रहा आवागमन

समाज के लोगों ने बिना किसी जानकारी के अचानक सड़क पर चक्काजाम कर दिया. लगभग आधे से 1 घंटे तक बालोद-धमतरी और बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग जाम रहा. प्रशासनिक आश्वासन के बाद समाज के लोगों ने रास्ता खाली किया.

Tribal society protest in Balod
आदिवासी समाज ने किया चक्काजाम

प्रशासन के आश्वासन के बाद खत्म किया चक्काजाम

अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला-अधिकारी मध्यस्थता के लिए मौके पर पहुंचे. लगभग आधे घंटे की चर्चा के बाद प्रशासन के आश्वासन पर समाज के लोगों ने चक्काजाम खत्म किया.

Demonstration in balod
महिलाएं भी हुई शामिल

न्यायालय प्रक्रिया में लंबित है मामला

आदिवासी समाज की ओर से जिन विषयों पर धरना दिया जा रहा था. दरअसल वह मामले न्यायालय प्रक्रिया में लंबित हैं, लेकिन आदिवासी शासन-प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाते नजर आए. इस दौरान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बैनर-पोस्टर लेकर समाज के लोग सुबह से शाम तक धरने पर डटे रहे.

District Headquarters Balod
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

90 से 15 सीटों में सिमटा कर रख सकते हैं

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश संरक्षक सोहन पोटाई पहुंचे हुए थे. उन्होंने कहा कि हम भी आदिवासी समाज है, जो भाजपा जैसी सरकार को 90 से 15 सीटों में सिमटा कर रख सकते हैं और वर्तमान सरकार को भी हमारे समस्याओं के बारे में सोच लेना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.