बालोद: नगर पालिका ने पूरे शहर को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत पहले साफ-सफाई की जा रही है. नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि 'पहले पूरे शहर की सफाई की जा रही है उसके बाद पूरे शहर को सैनिटाइज किया जाएगा'.
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि 'पूरे शहर को सैनिटाइज करने का प्लान किया गया है जिसे अब अमल में लाया जा रहा है लेकिन हमने सोचा कि सैनिटाइज करने से पूर्व शहर में साफ-सफाई करा दी जाए जिसके कारण रात में पूरे पालिका की टीम गली-मोहल्ले चौक-चौराहे की साफ सफाई की जा रही है'.
पहले साफ-सफाई फिर पूरे शहर को किया जाएगा सैनिटाइज
साफ-सफाई कराने के लिए नगर पालिका ने एयर मशीन मंगवाया है जिससे सड़कों और ऐसे जगहों की सफाई की जा रही है जहां सामान्य समय में सफाई करना मुश्किल होता है. नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा के नेतृत्व में पूरे शहर में सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है साथ ही जल्हद शहर को सैनिटाइज करना भी शुरू किया जाएगा.