बालोद : गुरुर क्षेत्र के दो शिक्षकों ने पूरे बालोद का नाम अपने कारनामे से रौशन कर दिया है. ये शिक्षक बच्चों के प्रति कितने गंभीर हैं आप इनकी कारिस्तानी से ही जान जाएंगे. गुरुर ब्लॉक के दो शिक्षक जिनके सिर बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी थी. उन्होंने मेडिकल लीव लगाकर छुट्टी ले ली. यही नहीं दोनों ने हद पार करते हुए गोवा की टिकट कटाई और निकल लिए मस्ती करने.
लेकिन इस बार इनकी मस्ती दोनों के लिए आफत बनने वाली है.क्योंकि जिन जगहों पर ये आनंद की अनुभूति कर रहे थे. वहां के एक्सक्लूसिव तस्वीरें इन्हीं के संकुल के वाट्सअप ग्रुप में वायरल हो गई. अब जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश साहू ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरु की है. जिन दो शिक्षकों ने कारनामा किया है उनके नाम मनहरण लाल सिन्हा और टिभु राम गंगबेर है.
विकासखंड शिक्षाधिकारी ने कही जांच की बात : गुरुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ललित चंद्राकर ने बताया कि '' उनके खिलाफ पहले भी मामला था कि वो जमीन खरीदी बिक्री का कार्य करते हैं. शासकीय कर्मचारी बिना विभागीय जानकारी के किसी तरह के कार्य नहीं कर सकते. पहले भी शिकायतें हुई थी. लेकिन जांच करने पर कुछ नहीं पाया गया. अभी मेडिकल लीव लगाने की बात सामने आ रही है. इसलिए गंभीरता से जांच की जा रही है.
नोटिस हो सकती है जारी : वहीं जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार साहू ने स्पष्ट किया है कि '' शिकायत आई है, मैंने मामले को संज्ञान में लिया है.जांच की जिम्मेदारी विकासखंड के शिक्षा अधिकारी को दे दी है. शिक्षक ने स्कूल में कौन सा आवेदन दिया था.पहले उसकी जांच होगी. इसके बाद आगे उनको नोटिस जारी किया जा सकता है.
पहले भी हुई थी शिकायत : स्थानीय लोगों से जब बात की गई तो पता चला कि पहले भी इन दोनों शिक्षकों के खिलाफ शिकायतें की गई थी. उस समय शिक्षण कार्य के दौरान दोनों ही शिक्षक शाला से नदारद रहते थे. इस दौरान दोनों जमीन खरीद बिक्री का काम करते थे. जिसकी जांच विकास खंड शिक्षाधिकारी के जिम्मे थी लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया.
ये भी पढ़ें- बालोद के किसानों ने चिचबोड़ में निजी बोर बंद कराने की मांग की
वहीं विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये किसी जमीन के काम में कोई गवाह नहीं बनते. पिछले दिनों इन्होंने लगभग 5 से 10 रजिस्ट्री करवाई थी. जिसके बाद से यह और चर्चा में आ गए. अब इनका गोवा ट्रिप काफी चर्चा में बना हुआ है. फ्लाइट में ये गोवा गए थे और जो तस्वीर शिक्षक ने अपने स्टेटस में लगाई थी उसमें मदिरा की बोतलें भी दिख रहीं थी.