ETV Bharat / state

सिमी आतंकी केमिकल अली के मामले में सरकार सतर्क-ताम्रध्वज साहू

सिमी आतंकी के प्रदेश से कनेक्शन होने को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बयान दिया है.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 10:38 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 11:43 PM IST

बालोद : प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बालोद दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने सिमी आतंकी अजहर उर्फ केमिकल अली को लेकर बड़ा बयान दिया है. आतंकी की गिरफ्तारी के बाद से ही उसके दुर्ग, भिलाई और रायपुर कनेक्शन की बात की जा रही थी.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

गृहमंत्री ने कहा कि आतंकी की सभी चीजों पर हमारी नजर है और इस ओर पुलिस अपना काम कर रही है. गृहमंत्री ने कहा कि अगर मामला गंभीर हो तो विशेष टीम या फिर केंद्रीय संगठन को जांच का जिम्मा दिया जाएगा, फिलहाल किसी भी जानकारी को हल्के में नहीं लिया जा रहा है.

बता दें कि प्रतिबंधित संगठन सिमी के फरार आतंकी को रायपुर पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. ये आतंकी बीते 6 वर्षो से फरार था और पुलिस लगातार इसकी तलाश में जुटी थी. वर्ष 2013 में सिमी के आतंकियों ने बोधगया और पटना में हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी ली थी. इस घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी रायपुर में आकर छुप गए थे.

आतंकी के पकड़े जाने के बाद दुर्ग-भिलाई और रायपुर से जुड़े कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें फंड ट्रांसफर सहित फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कुछ काम किए जाने के खुलासे हुए हैं.

बालोद : प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बालोद दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने सिमी आतंकी अजहर उर्फ केमिकल अली को लेकर बड़ा बयान दिया है. आतंकी की गिरफ्तारी के बाद से ही उसके दुर्ग, भिलाई और रायपुर कनेक्शन की बात की जा रही थी.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

गृहमंत्री ने कहा कि आतंकी की सभी चीजों पर हमारी नजर है और इस ओर पुलिस अपना काम कर रही है. गृहमंत्री ने कहा कि अगर मामला गंभीर हो तो विशेष टीम या फिर केंद्रीय संगठन को जांच का जिम्मा दिया जाएगा, फिलहाल किसी भी जानकारी को हल्के में नहीं लिया जा रहा है.

बता दें कि प्रतिबंधित संगठन सिमी के फरार आतंकी को रायपुर पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. ये आतंकी बीते 6 वर्षो से फरार था और पुलिस लगातार इसकी तलाश में जुटी थी. वर्ष 2013 में सिमी के आतंकियों ने बोधगया और पटना में हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी ली थी. इस घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी रायपुर में आकर छुप गए थे.

आतंकी के पकड़े जाने के बाद दुर्ग-भिलाई और रायपुर से जुड़े कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें फंड ट्रांसफर सहित फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कुछ काम किए जाने के खुलासे हुए हैं.

Intro:बालोद।

बालोद दौरे पर आए प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी के आतंकी अजहरुद्दीन उर्फ अजहर उर्फ केमिकल अली पिता नईमुद्दीन उर्फ बाबू खान की गिरफ्तारी पर लगातार हो रहे दुर्ग भिलाई रायपुर कनेक्शन के खुलासे को लेकर बयान दिया है कि सभी चीजों पर हमारी नजर है और पुलिस अपना काम कर रही है परंतु उन्होंने खुलकर मामले पर कुछ नहीं कहा बल्कि इशारों इशारों में कहा कि अगर मामला गंभीर हो तो विशेष टीम या फिर किसी केंद्रीय स्तर के संगठन को जांच का जिम्मा दिया जाता है फिलहाल किसी भी जानकारी को हल्के में नहीं लिया जा रहा है।


Body:वीओ - आपको बता दें कि प्रतिबंधित संगठन सिमी के फरार आतंकी को रायपुर पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है यह आतंकी बीते 6 वर्षों से फरार था और पुलिस लगातार इसकी तलाश में जुटी थी सूत्रों की मानें तो वर्ष 2013 में सिमी के आतंकियों ने बोधगया और पटना में हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी ली थी इस घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी रायपुर में आकर छुप गए थे जिन्हें यहां से गिरफ्तार किया गया था।

वीओ - आतंकी के पकड़े जाने के बाद दुर्ग-भिलाई व रायपुर से जुड़े कई मामले सामने आ रहे हैं जिसमें फंड ट्रांसफर सहित फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कुछ कार्य सहित महत्वपूर्ण मसले शामिल हैं अब इस पर गृह विभाग ने सीधे तौर पर तो नहीं बल्कि इशारों इशारों में कहा है कि गंभीर मसलों पर हमारी नजर है।


Conclusion:गृह मंत्री ने कहा कि हमारे विभाग की नजर अपराध पर है और सभी घटनाक्रम पर हमारी नजर है उन्होंने कहा कि अगर मामला गंभीर हो तो सीआईडी या अन्य किसी टीम के माध्यम से जांच कर आते हैं सिमी आतंकी के रायपुर कनेक्शन पर गृह मंत्री का यह जवाब इस ओर इशारा करता है कि रायपुर कलेक्शन और करोड़ों की लेनदेन के विषय पर विशेष टीम गठित की जा सकती है या फिर मसला गंभीर होने के कारण सीआईडी को भी जांच का जिम्मा सौंपा जा सकता है।

बाइट- ताम्रध्वज साहू, गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन
Last Updated : Nov 5, 2019, 11:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.