बालोद: अपनी मांगों को लेकर पहले ही उचित अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया है. लेकिन आज तक इन मांगों को लेकर कोई पहल नहीं किया गया. जिसके बाद बच्चों ने चक्काजाम किया. स्कूलों बच्चों ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए, अपनी मांगों को पूरा करने के लिए जमकर नारेबाजी की. वहीं पुलिस प्रशासन भी मौके पर तैनात हैं.
लोहारा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम: मांगों पर अमल नहीं किए जाने से नाराज छात्र छात्राओं ने डौंडीलोहारा से चौकी जाने वाले मुख्य मार्ग में चक्का जाम कर दिया. वहीं इस बात की जानकारी के बाद लोहारा एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच चुके हैं. साथ ही पुलिस केवल भी भारी मात्रा में पहुंचे हैं. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशासन ने तत्कालीन समस्या को देखते हुए शिक्षक की व्यवस्था का आश्वासन देते हुए हड़ताल खत्म कराने के लिए उन्हें लगे हुए हैं.
13 शिक्षकों की व्यवस्था का आश्वासन: हड़ताल कर रहे बच्चों ने बताया कि "प्रमुख विषयों के शिक्षक ना होने से उन्हें अध्ययन कार्य में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हम लगातार प्रशासन से अपनी मांगों को रख रहे हैं. लेकिन अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया. आज जब हम चक्का जाम पर बैठे हुए हैं. तो वह हमें मनाने में लगे हुए हैं. वहीं 12 शिक्षकों की व्यवस्था करने की बात वह कह रहे हैं. लेकिन हम यह चाहते हैं कि तत्काल 12 शिक्षकों की व्यवस्था करें. जिसके बाद हम हड़ताल को खत्म कर देंगे." आपको बता दें कि शिक्षामित्र शिक्षकों की कमी को लेकर यह पूरे बालोद जिले में तीसरा बड़ा हड़ताल है.