बालोद: नगरी निकाय चुनाव को लेकर चुनाव संपन्न कराने गई पोलिंग पार्टियां देर शाम तक वापस स्ट्रांग रूम तक पहुंच गईं. कलेक्टर रानू साहू ने अपनी निगरानी मे मत पेटियों को सील किया है.
बालोद जिले में नगरी निकाय चुनाव को लेकर अलग अलग तस्वीरें देखने को मिली. कहीं व्हील चेयर पर बैठे बुजुर्ग भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे तो, कहीं बुजुर्ग महिलाएं भी लोकतंत्र का हिस्सा बनकर मुस्कुराते नजर आया. कुछ वार्डों में प्रत्याशियों की भिड़ने की खबर रही तो कुछ प्रत्याशी एकजुट होकर अपने लिए मत मांगते नजर आए. संपूर्ण अतिथियों की बात की जाए तो पूरे जिले में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ.
शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न मतदान
इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि 'जिले के आठ नगरीय निकाय में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ है और पूरे जिले में 76.8% औसत मतदान हुआ है. सुबह से लेकर शाम तक पोलिंग के बाद पोलिंग पार्टियां अब वापस लौट चुकी है. दिनभर लोकतंत्र के पर्व में रंग बिरंगी तस्वीर देखने को मिली. हल्की नोकझोंक और हंसी ठिठोली के बीच मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. अब प्रत्याशियों की किस्मत मत पार्टियों में कैद है जो सीधे आगामी 24 दिसंबर को खुलेगी.
रात लगभग 8:00 बजे तक पोलिंग पार्टियां वापस पहुंची जिन की निगरानी के लिए बालोद कलेक्टर श्रीमती रानू साहू जिला पुलिस अधीक्षक एम एल कोटवानी अपर कलेक्टर एके वाजपेयी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते एसडीएम सिल्ली थॉमस तहसीलदार रश्मि वर्मा सहित जिले के प्रमुख अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.