बालोदः भारत सरकार के फिट इंडिया संदेश के तहत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय डुंडेरा के शिक्षकों और छात्रों ने शनिवार को साइकिल रैली निकाली. इस रैली के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. रैली का नेतृत्व स्कूल के लेक्चरर शिव कुमार साहू ने किया.
साइकिल रैली ग्राम पंचायत डुंडेरा से ग्राम पंचायत कुरदी तक निकाली गई. जिसमें आम लोगों को फिट रहने के लिए योग, साइकिलिंग, पैदल चलने, और कसरत करने के लिए प्रेरित किया गया.
फिट रहने के लिए किया गया प्रेरित
विद्यालय के प्रिंसिपल के.के. बंजारे ने बताया कि 'आधुनिक समय में लाइफ बहुत भागदौड़ से भरी हुई है. जिसके कारण लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पा रहे हैं. इस कारण लोग कई प्रकार की बीमारियों के शिकार होते जा रहे हैं'. ऐसे में लोगों को अपने शरीर का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि 'संतुलित जीवन शैली से हम हमेशा स्वस्थ रह सकते हैं. स्टूडेंट और उनके पालकों को फिट रहने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही 19 जनवरी को होने वाले प्लस पोलियो अभियान के लिए भी लोगों को प्रेरित किया गया.