ETV Bharat / state

बालोद: कोरोना काल में त्योहार मनाने के लिए सर्व समाज की बैठक, जारी हुए निर्देश - festival in corona period

कोरोना के संक्रमण काल में सुरक्षित तरीके से एकता और सद्भावना के साथ कैसे पर्व मनाया जाए. इस विषय पर सर्व समाज समुदाय के लोगों की बैठक हुई. समिति के लोगों की मौजूदगी में मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए ईद मिलादुन्नबी का पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनाने का फैसला लिया गया है.

celebrate festival in corona period in balod
सर्व समाज समुदाय की बैठक
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 5:52 PM IST

बालोद: कोरोना के संक्रमण काल में सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाने को लेकर गुरूवार को बालोद के PWD रेस्ट हाउस में सर्व समाज समुदाय के लोगों की बैठक हुई. जहां पर अनुविभागीय दंडाधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी, तहसीलदार समेत समाज के लोग शामिल हुए. शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का पर्व है, जिसको लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने अपनी बात रखी और प्रशासन को भरोसा दिलाया कि मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए वह ईद मिलादुन्नबी का पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनाएंगे.

त्योहार मनाने के लिए सर्व समाज समुदाय की बैठक
शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया जाएगा, जिसको लेकर प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है. जहां पर मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा गया कि वह मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करेंगे.

नवंबर महीने में कई त्योहार
आने वाले दिनों में अलग-अलग वर्ग समुदाय के समाज के पर्व आने वाले हैं, जिसको लेकर भी चर्चाए की गई. दीपावली, देवउठनी ग्यारस, गुरु नानक जयंती जैसे त्योहार शामिल है. इसके साथ ही क्रिसमस डे के संदर्भ में भी चर्चा की गई कि आने वाले दिनों में कोरोना के संक्रमण काल को ध्यान रखते हुए एकता और सद्भाव के साथ सभी पर्व को मनाना है, कहीं भी विवाद की स्थिति ना हो, इस बात का भी प्रमुखता से ध्यान रखा जाना चाहिए.

पढ़ें- SPECIAL: शहर की प्यास बुझाने के लिए बनी अमृत मिशन योजना की ग्राउंड रिपोर्ट


शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए त्योहार

बालोद के अनुविभागीय दंडाधिकारी, तहसीलदार, उप पुलिस अधीक्षक, समेत थाना प्रभारी मौजूद रहे, बैठक में अधिकारियों ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाना चाहिए. उन्होंने बालोद जिले की तारिफ करते हुए कहा कि शहर को एकता और अखंडता का परिचाय है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि हर त्योहार को शांतिपूर्ण तरिके से मनाया जाएगा.

बालोद: कोरोना के संक्रमण काल में सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाने को लेकर गुरूवार को बालोद के PWD रेस्ट हाउस में सर्व समाज समुदाय के लोगों की बैठक हुई. जहां पर अनुविभागीय दंडाधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी, तहसीलदार समेत समाज के लोग शामिल हुए. शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का पर्व है, जिसको लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने अपनी बात रखी और प्रशासन को भरोसा दिलाया कि मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए वह ईद मिलादुन्नबी का पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनाएंगे.

त्योहार मनाने के लिए सर्व समाज समुदाय की बैठक
शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया जाएगा, जिसको लेकर प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है. जहां पर मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा गया कि वह मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करेंगे.

नवंबर महीने में कई त्योहार
आने वाले दिनों में अलग-अलग वर्ग समुदाय के समाज के पर्व आने वाले हैं, जिसको लेकर भी चर्चाए की गई. दीपावली, देवउठनी ग्यारस, गुरु नानक जयंती जैसे त्योहार शामिल है. इसके साथ ही क्रिसमस डे के संदर्भ में भी चर्चा की गई कि आने वाले दिनों में कोरोना के संक्रमण काल को ध्यान रखते हुए एकता और सद्भाव के साथ सभी पर्व को मनाना है, कहीं भी विवाद की स्थिति ना हो, इस बात का भी प्रमुखता से ध्यान रखा जाना चाहिए.

पढ़ें- SPECIAL: शहर की प्यास बुझाने के लिए बनी अमृत मिशन योजना की ग्राउंड रिपोर्ट


शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए त्योहार

बालोद के अनुविभागीय दंडाधिकारी, तहसीलदार, उप पुलिस अधीक्षक, समेत थाना प्रभारी मौजूद रहे, बैठक में अधिकारियों ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाना चाहिए. उन्होंने बालोद जिले की तारिफ करते हुए कहा कि शहर को एकता और अखंडता का परिचाय है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि हर त्योहार को शांतिपूर्ण तरिके से मनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.