बालोद : जिले के ग्राम करहीभदर के सरपंच ओमकार साहू की संदेहास्पद मौत से सनसनी फैल गई. सरपंच की लाश ग्राम चिराईगोड़ी के खेत में ट्रैक्टर के नीचे दलदल में दबी हुई मिली. नग्न अवस्था में सरपंच की लाश मिली है. शरीर में कई चोट के निशान भी मिले है.घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी दिनेश सिन्हा मौके पर पहुंचे जिसके बाद बालोद थाने की टीम भी मौके पर पहुंची.
हत्या की आशंका
हत्या को लेकर पुलिस ने फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन हत्या के एंगल से ही जांच शुरू की जा रही है. खेतों के विवाद को लेकर हत्या होने की आशंका जताई जा रही है. पहले सरपंच ओंकार साहू को खेतों में पेड़ से बांधकर पीटा गया उसके बाद उसे ट्रैक्टर से भी रौंदा गया है, ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है, जगह-जगह चोट के निशान देखने से बड़ी दरिंदगी के साथ हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है.
पढ़ें: 'झीरम हमले में तत्कालीन मुख्यमंत्री और मंत्रियों का हाथ'
ट्रैक्टर चालक ने किया सरेंडर
जिस ट्रैक्टर के नीचे सरपंच की लाश मिली, उसने बालोद थाने में आकर समर्पण कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसका बयान गुप्त रखा है. मामले में आधा दर्जन लोगों के शामिल होने की आशंका जाहिर की जा रही है. जिस खेत में यह घटना हुई उसके बाजू वाले खेत में रोपा लगाने का काम चल रहा था, वहां भी कोई नहीं था. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी मची हुई है. मृतक ओमकार साहू एक बड़े गांव के सरपंच होने के साथ ही प्रतिष्ठित नागरिक भी थे.