ETV Bharat / state

Balod News : हर्राठेमा रेत खदान में लूट की वारदात, दो कर्मचारियों की हालत गंभीर - हर्राठेमा रेत खदान

बालोद के हर्राठेमा रेत खदान में आधी रात को लूट की वारदात हुई है. इस घटना में रेत खदान में काम करने वाले कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया गया.जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

Robbery incident in Harrathema sand mine of balod
हर्राठेमा रेत खदान में लूट की वारदात
author img

By

Published : May 25, 2023, 1:45 PM IST

बालोद : जिले के वनांचल क्षेत्र के हर्राठेमा रेत खदान में रात तीन बजे लूटपाट की घटना सामने आई है. धारदार हथियार लेकर देर रात नकाबपोश लोगों ने खदान के दो लोगों से मारपीट की नकद रकम और दो मोबाइल भी लूटकर फरार हो गए. सुबह पीड़ितों ने बालोद थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

कहां का है मामला : पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र का है. अब तक रेत खदान शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रहे थे. लेकिन अब रेत खदानों में भी लूटमार की घटनाएं होने लगी हैं. इस घटना के बारे में थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि '' नकाबपोश लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चाकू से हमला किया गया है. नकाबपोशों की संख्या छह से सात बताई जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी रेत खदान में काम करते हैं और मशीन में सोए थे. हर्राठेमा खदान में आधी रात को वारदात हुई है.

थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि '' सभी अपराधी राजहरा के बताए जा रहे हैं. पुलिस का पूरा तंत्र आरोपियों को ढूंढने में लगा हुआ है. आधी रात को यहां पर घायलों को अस्पताल लाया गया. जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है. पूरे मामले में धारा 394 आईपीसी और लूट की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है.

  1. Jhiram Attack Anniversary: झीरम नक्सली हमले की 10वीं बरसी, सीएम शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि
  2. Bilaspur Road Accident: सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत
  3. Raipur News: अनुकंपा संघ ने निकाली मटका हुंकार रैली

चोरी का खुलासा नहीं : प्रार्थियों ने बताया कि ''रेत खदान का पैसा रोजाना हिसाब के साथ रखा जाता है खदान में लाखो रुपए का लेन देन होता है. यहां पर कितनी राशि की चोरी हुई है कुछ कहा नहीं जा सकता.'' वहीं हमले के बाद से पीड़ितों की स्थिति नाजुक है. जिला अस्पताल में सभी का इलाज किया जा रहा है. आपको बता दें बालोद जिले में अभी दो खदान संचालित हैं. जिसमें हीरापुर एवं हर्राठेमा शामिल हैं.



बालोद : जिले के वनांचल क्षेत्र के हर्राठेमा रेत खदान में रात तीन बजे लूटपाट की घटना सामने आई है. धारदार हथियार लेकर देर रात नकाबपोश लोगों ने खदान के दो लोगों से मारपीट की नकद रकम और दो मोबाइल भी लूटकर फरार हो गए. सुबह पीड़ितों ने बालोद थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

कहां का है मामला : पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र का है. अब तक रेत खदान शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रहे थे. लेकिन अब रेत खदानों में भी लूटमार की घटनाएं होने लगी हैं. इस घटना के बारे में थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि '' नकाबपोश लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चाकू से हमला किया गया है. नकाबपोशों की संख्या छह से सात बताई जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी रेत खदान में काम करते हैं और मशीन में सोए थे. हर्राठेमा खदान में आधी रात को वारदात हुई है.

थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि '' सभी अपराधी राजहरा के बताए जा रहे हैं. पुलिस का पूरा तंत्र आरोपियों को ढूंढने में लगा हुआ है. आधी रात को यहां पर घायलों को अस्पताल लाया गया. जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है. पूरे मामले में धारा 394 आईपीसी और लूट की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है.

  1. Jhiram Attack Anniversary: झीरम नक्सली हमले की 10वीं बरसी, सीएम शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि
  2. Bilaspur Road Accident: सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत
  3. Raipur News: अनुकंपा संघ ने निकाली मटका हुंकार रैली

चोरी का खुलासा नहीं : प्रार्थियों ने बताया कि ''रेत खदान का पैसा रोजाना हिसाब के साथ रखा जाता है खदान में लाखो रुपए का लेन देन होता है. यहां पर कितनी राशि की चोरी हुई है कुछ कहा नहीं जा सकता.'' वहीं हमले के बाद से पीड़ितों की स्थिति नाजुक है. जिला अस्पताल में सभी का इलाज किया जा रहा है. आपको बता दें बालोद जिले में अभी दो खदान संचालित हैं. जिसमें हीरापुर एवं हर्राठेमा शामिल हैं.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.