ETV Bharat / state

अधूरे सड़क निर्माण से परेशान लोग, धूल के गुबार से हो रहे बीमार - balod news update

बालोद के तवेरा से तिलोदा मार्ग पर लगभग 13 किलोमीटर की दूरी तक सड़क निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2 करोड़ 26 लाख 86 हजार रुपए स्वीकृत हुए थे, लेकिन सालों बीतने के बाद अभी भी सड़क निर्माण अधूरा है, जिसके कारण ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

road-construction-work-has-been-incomplete-for-years-in-balod
अधूरे सड़क निर्माण से परेशान लोग
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 9:29 AM IST

Updated : Mar 20, 2020, 1:20 PM IST

बालोद: तवेरा से तिलोदा मार्ग पर 13 किलोमीटर सड़क के अधूरे निर्माण के कारण गांववाले परेशान हैं. दरअसल इस मार्ग पर करीब 3-4 साल पहले गिट्टीकरण का काम हुआ था, लेकिन डामरीकरण नहीं होने से उड़ते धूल के गुबार के कारण लोग परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर उड़ रही धूल के कारण उनकी तबीयत खराब हो रही है.

अधूरे सड़क निर्माण से परेशान लोग

पूरा नहीं हुआ निर्माण का कार्य

दरअसल बालोद के गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तवेरा गांव से लगभग 13 किलोमीटर तक मार्ग बनाने के लिए टेंडर साल 2008 में स्वीकृत हुआ था और 26 दिसंबर 2010 में बाफना अर्थ मूवर्स की ओर से निर्माण कार्य पूरा किया जाना था. निर्माण की लागत 3 करोड़ 76 लाख 69 हजार थी. इस सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनना था. तवेरा से तिलोदा में साल 2016-17 में ये शुरू हुआ था. इसके लिए 2 करोड़ 26 लाख 86 हजार रुपए स्वीकृत हुए थे.

road-construction-work-has-been-incomplete-for-years-in-balod
अधूरे सड़क निर्माण से परेशान लोग

अधूरे निर्माण ने लोगों को किया परेशान

निर्माण कार्य का ठेका एसएस इन्फ्राट्रक्चर दुर्ग को दिया गया था, लेकिन अर्थ वर्क करने के बाद इसे छोड़ दिया गया, जिसके कारण पिछले 3-4 सालों से तवेरा से तिलोदा मार्ग पर 13 किलोमीटर की दूरी तक सड़क निर्माण का काम अभी भी अधूरा है. ग्रामीणों को अब सड़क के डामरीकरण का इंतजार है.

शासन-प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

तवेरा गांव से तिलोदा के बीच तवेरा खपरी, कसौदा, हरण सिंघी, मुंडरा, तिलोदा गांव के लोग पिछले 3-4 सालों से सड़क की धूल खाने को मजबूर हैं, जिसकी वजह से उस क्षेत्र में रह रहे लोगों में दमा, टीबी और श्वास की बीमारी जैसी समस्याएं हो रही हैं. इसके अलावा गाड़ियों में टूट-फूट के साथ इंधन की मात्रा भी दोगुनी लगती है. इससे राहगीरों को नुकसान हो रहा है, वहीं आए दिन खराब सड़क के काण हादसे की आशंका बनी रहती है.

ग्रामीणों को हो रही परेशानी

बता दें कि तवेरा से तिलोदा मार्ग 12.75 किलोमीटर की दूरी के लिए साल 2008 की स्थिति में 3 करोड़ 76 लाख 86 हजार रुपए में टेंडर हुआ था, लेकिन लगभग 6 साल बाद यानी 2016-17 में उसी रोड का टेंडर 2 करोड़ 26 लाख 86 हजार रुपए में हुआ. जानकारी के मुताबिक ठेकेदार ने निविदा में कम राशि भरकर टेंडर हथियाने का प्रयास किया और काम अधूरा छोड़ दिया गया, जिसका खामियाजा बेवजह बेकसूर ग्रामवासियों और राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है.

बालोद: तवेरा से तिलोदा मार्ग पर 13 किलोमीटर सड़क के अधूरे निर्माण के कारण गांववाले परेशान हैं. दरअसल इस मार्ग पर करीब 3-4 साल पहले गिट्टीकरण का काम हुआ था, लेकिन डामरीकरण नहीं होने से उड़ते धूल के गुबार के कारण लोग परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर उड़ रही धूल के कारण उनकी तबीयत खराब हो रही है.

अधूरे सड़क निर्माण से परेशान लोग

पूरा नहीं हुआ निर्माण का कार्य

दरअसल बालोद के गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तवेरा गांव से लगभग 13 किलोमीटर तक मार्ग बनाने के लिए टेंडर साल 2008 में स्वीकृत हुआ था और 26 दिसंबर 2010 में बाफना अर्थ मूवर्स की ओर से निर्माण कार्य पूरा किया जाना था. निर्माण की लागत 3 करोड़ 76 लाख 69 हजार थी. इस सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनना था. तवेरा से तिलोदा में साल 2016-17 में ये शुरू हुआ था. इसके लिए 2 करोड़ 26 लाख 86 हजार रुपए स्वीकृत हुए थे.

road-construction-work-has-been-incomplete-for-years-in-balod
अधूरे सड़क निर्माण से परेशान लोग

अधूरे निर्माण ने लोगों को किया परेशान

निर्माण कार्य का ठेका एसएस इन्फ्राट्रक्चर दुर्ग को दिया गया था, लेकिन अर्थ वर्क करने के बाद इसे छोड़ दिया गया, जिसके कारण पिछले 3-4 सालों से तवेरा से तिलोदा मार्ग पर 13 किलोमीटर की दूरी तक सड़क निर्माण का काम अभी भी अधूरा है. ग्रामीणों को अब सड़क के डामरीकरण का इंतजार है.

शासन-प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

तवेरा गांव से तिलोदा के बीच तवेरा खपरी, कसौदा, हरण सिंघी, मुंडरा, तिलोदा गांव के लोग पिछले 3-4 सालों से सड़क की धूल खाने को मजबूर हैं, जिसकी वजह से उस क्षेत्र में रह रहे लोगों में दमा, टीबी और श्वास की बीमारी जैसी समस्याएं हो रही हैं. इसके अलावा गाड़ियों में टूट-फूट के साथ इंधन की मात्रा भी दोगुनी लगती है. इससे राहगीरों को नुकसान हो रहा है, वहीं आए दिन खराब सड़क के काण हादसे की आशंका बनी रहती है.

ग्रामीणों को हो रही परेशानी

बता दें कि तवेरा से तिलोदा मार्ग 12.75 किलोमीटर की दूरी के लिए साल 2008 की स्थिति में 3 करोड़ 76 लाख 86 हजार रुपए में टेंडर हुआ था, लेकिन लगभग 6 साल बाद यानी 2016-17 में उसी रोड का टेंडर 2 करोड़ 26 लाख 86 हजार रुपए में हुआ. जानकारी के मुताबिक ठेकेदार ने निविदा में कम राशि भरकर टेंडर हथियाने का प्रयास किया और काम अधूरा छोड़ दिया गया, जिसका खामियाजा बेवजह बेकसूर ग्रामवासियों और राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है.

Last Updated : Mar 20, 2020, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.