बालोद: शहर से होकर गुजरने वाले NH 930 पर देहान गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां दो पिकअप आपस में टकराई. बालोद से दल्लीराजहरा की ओर जा रही पिकअप वाहन और दूसरी तरफ से दल्लीराजहरा से बालोद की ओर आ रही पिकअप वाहन में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक पिकअप यू टर्न मार कर उसी जगह पर वापस खड़ा हो गई. घटना में ड्राइवर समेत अन्य घायल लोगों को गंभीर अवस्था में बालोद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सड़क के बीचों-बीच खड़ी रही. जिसके कारण ट्रैफिक जाम हो गया.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या मध्यप्रदेश से ज्यादा, डेथ रेट कम
जिला अस्पताल में हो रहा घायलों का इलाज
इस हादसे में 3 लोग घायल हुए, जिसमें से एक व्यक्ति को निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया था. वहीं गुलाब सिंह को ज्यादा चोट आई और बिलासपुर के सुरजीत कुमार को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर डॉक्टरों की देखरेख में इलाज जारी है. डॉक्टर से मिली जानकारी के अनुसार एक घायल के सिर में चोट आई है, वहीं दूसरे घायल का दायां पैर चोटिल हुआ है. फिलहाल दोनों का इलाज किया जा रहा है.