बालोद: बालोद के गुरूर ब्लॉक में राष्ट्रीय राजमार्ग 930 में एक ट्रक ने लिफ्ट लेने सड़क किनारे खड़े युवक को अपनी लपेट में ले लिया. फिर ट्रक पास के बिजली खंभे से जा टकराया. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. हादसा शनिवार की रात लगभग 2 बजे की बताई जा रही है. मृतक की पहचान 25 वर्षिय सौरभ साहू के रूप में हुई है. सौरभ साहू दादा बस सर्विस में ड्राइवरी का काम करता था. पूरा मामला गुरुर थाना क्षेत्र का है.
लिफ्ट लेने खड़ा था युवक: गुरूर ब्लॉक के तार्री भरदा गांव में यह हादसा हुआ है. कुम्हारखान निवासी सौरभ साहू, जो कि दादा बस ट्रेवल्स में ड्राइवर था, बालोद से लिफ्ट लेते हुए घर वापस आ रहा था. सौरभ झलमला से लिफ्ट लेकर तार्री तक आया था और तार्री से लिफ्ट लेने के लिए सड़क किनारे खड़ा था. तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से सौरभ साहू की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले में जरूरी कार्रवाई की जा रही है.
- Dhamtari Accident धमतरी में नवोदय की परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत, पिता गंभीर
- धमतरी में जानलेवा गड्ढे से ग्रामीण परेशान, सड़क पर उतर किया प्रदर्शन
- Dhamtari accident धमतरी में दो कारों की टक्कर में बच्चे सहित 2 की मौत, 3 की हालत गंभीर
पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष था युवक: सौरभ साहू पहले एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष भी रह चुका था. 25 साल का सौरभ अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. सौरभ का एक डेढ़ साल का बेटा भी है, जो हैंडिकैप्ड है, जिसको आंखों से दिखाई नहीं देता.
भरदा में यह चौथा हादसा: राष्ट्रीय राजमार्ग 930 में भरदा गांव के समीप यह चौथा बड़ा हादसा है, जिसमें किसी व्यक्ति की जान गई है. लगभग 6 माह पहले भी एक अधेड़ को चलती कार ने सड़क किनारे रौंद दिया था. वहीं उससे पहले भी 2 शिक्षिकाएं ट्रक की चपेट में आई थी, जहां एक शिक्षिका की मृत्यु हो गई थी. दो युवक धमतरी से लौटते हुए इसी जगह पर दुर्घटना के शिकार हो गए थे. यहां पर भी एक युवक की मौत हुई थी.