बालोद: जिला मुख्यालय में बिजली की व्यवस्था इन दिनों चरमराई हुई है. बिजली गुल होने से लोग खासा परेशान हैं और अपनी समस्या को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से उठा रहे हैं. लेकिन विभाग की ओर से इसे सुलझाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है.
शहरवासी बिजली व्यवस्था से खासे परेशान हैं. गर्मी के दिनों में लोग घर के अंदर छिपने को मजबूर हैं और खुद को सुरक्षित भी मान रहे हैं. ऐसे में बिजली गुल होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार तो जल आपूर्ति के समय बिजली गुल कर दी जाती है, जिसके कारण लोगों को पेयजल आपूर्ति में भी काफी दिक्कतें होती हैं. वहीं नगरपालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. शहर की 30% आबादी पालिका के वाटर सप्लाई पर ही निर्भर रहती है.
पढ़ें:राजनांदगांवः खैरागढ़ इलाके के दर्जनभर गांव में 24 घंटे से ब्लैकआउट
नगर के विभिन्न वार्डों में बिजली बंद होने से लोग काफी परेशान रहते हैं. पिछले एक महीने से ऐसी स्थिति जिला मुख्यालय में बनी है. जिला मुख्यालय इन दिनों बिजली की समस्या से जूझ रहा है. वहीं विभाग अपनी तैयारी पूरी बताते हुए कुछ एक जगह पर खराबी की बात कह रही है, लेकिन लोगों की मानें तो निरंतर बिजली गुल होने से उन्हें परेशानी होती है.
वहीं पूरे मामले में जब बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि यहां पर बिजली की कोई समस्या नहीं है. शहर में विद्युत की सप्लाई की जा रही है. साथ ही कहा कि 12 जगह नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं.