बालोद: पंचायत चुनाव का दंगल आखिरी दौर में पहुंच चुका है. अब मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है. निकाय चुनाव को लेकर जिले के जनपद पंचायत में आरक्षण प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है.
जिले में जनपद पंचायत के अंतर्गत 60 पंचायतों के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी की गई. पंचायतों के अंतर्गत वार्ड के पंच पदों के लिए भी आरक्षण किया गया. आरक्षण प्रक्रिया के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के दिग्गज वहां मौजूद रहे.
तहसीलदार रश्मि वर्मा और जनपद अध्यक्ष दयानंद साहू की मौजूदगी में आरक्षण प्रक्रिया पूरी की गई. आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कई लोगों की उम्मीद टूट गई तो कई लोगों की राहें आसान हो गईं.