बालोद: गुंडरदेही और आसपास के क्षेत्रों में अचानक नमक की कमी हो गई है. यह बात नगर पंचायत से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची, जिसके बाद 10 रुपए प्रति किलो बिकने वाला नमक 40 रुपए में बेचा जाने लगा. यहां नमक की कालाबाजारी की आशंका के कारण नायब तहसीलदार किराना दुकानों की जांच कर रहे हैं.
तहसीलदार का कहना है कि कुछ ग्रामीणों ने लॉकडाउन में जरूरत से ज्यादा नमक खरीद लिया है, जिससे दुकानों में नमक की कमी हो गई है. 1-2 दिन में फिर से दुकानों में नमक आ जाएगा.
![reduction-of-salt-in-gunderdehis-market-in-balod](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-namak-01-108-avb-cgc1009_11052020150334_1105f_1589189614_952.jpg)
पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया फिल्टर प्लांट का ट्रायल, मिलेगा 24 घंटे पानी
प्रशासन की टीम लोगों को दे रही समझाइश
गुंडरदेही SDM प्रियंका वर्मा ने नमक की कमी को लेकर जांच कराई है. राजस्व की टीम भी लोगों को समझा रही है और नमक की अनुपलब्धता पर परेशान नहीं होने की बात कह रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही दुकानों में पर्याप्त स्टॉक आ जाएगा.