बालोद: मानसून आने के बाद बालोद जिले में हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कहीं नदी-नाले उफान पर हैं, तो कहीं बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित (Rain continues in Balod) हो गई है. जिसके चलते जिले भर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बालोद के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में मरकाटोला घाट के पास सुबह लगभग 10:00 बजे मूसलाधार बारिश की वजह से अचानक भूस्खलन (National Highway 30 blocked due to landslide)हो गया. जिसके कारण पूरे बस्तर अंचल को राजधानी से जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में अवागमन बाधित हो गया.
मलबे को हटाने के इंतजाम में जुटा पुलिस प्रशासन: भूस्खलन की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बाधित मार्ग में अवागमन सामान्य करने के लिये रूट डायवर्ट किया गया. यहां पर राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विलांस टीम भी पहुंची हुई है. भूस्खलन से भारी मात्रा में जमा हुए मलबे को बड़े मशीनों की सहायता से हटाने की व्यवस्था (National Highway 30 blocked due to landslide)कर रही है. यह मार्ग पूरे बस्तर अंचल को राजधानी से जोड़ता है.
घटनास्थल पर तैनात है बालोद पुलिस: भूस्खलन के बाद आसपास के ग्रामीण उत्सुकता वश घटनास्थल पर पहुंचने लगे हैं. जिसे पुलिस द्वारा घटनास्थल से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है आपको बता दें की दोनो तरफ से घाट को बंद कर दिया गया है और पुराने मार्ग को व्यवस्थित किया गया है. बालोद जिले के डीएसपी राजेश बागड़े गुरुर थाना निरीक्षक भानुप्रताप साव और पुरूर चौकी उप निरीक्षक शिशिर पांडे भी मौके पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: कांकेर के चारामा मरकटोला घाट में भूस्खलन, NH 30 पर आवागमन बाधित
दो दिन पहले घाट को कराया गया था दुरुस्त: लगातार हो रही बारिश और घाट की स्थिति को देखते हुए गुरूर पुलिस द्वारा दो दिन पहले ही पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग से पत्थरों के मलबे को हटाया था. जिसके 2 दिन बाद ही आज सुबह भूस्खलन हुआ. जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग में अवागमन फिर बाधित (National Highway 30 blocked due to landslide) हो गया. आज पुराना मार्ग ही राष्ट्रीय राजमार्ग को सीधे राजधानी से जोड़े हुए है.
NHAI का हो रहा इंतजार: फिलहाल घटनास्थल पर नेशनल हाईवे की सर्विलांस पहुंची हुई है. मुख्य टीम को घटना की संपूर्ण जानकारी दे दी गई है. जिसके बाद मशीनों की सहायता से घटनास्थल पर मलबे को साफ कराया जाएगा.
तेज बारिश तक डायवर्सन मार्ग से होगा अवागमन: पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि जब तक बारिश (Rain continues in Balod )हो रही है, तब तक डायवर्सन मार्ग को ही मुख्य मार्ग बनाकर संचालित किया जाएगा. क्योंकि अभी तक पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. जिसके चलते यहां पर लोगों के आवागमन को बंद किया गया है. पत्थर गिरने के बाद लगभग एक घंटे से सड़क में जाम (National Highway 30 blocked due to landslide)लगा था.
अक्सर होती रहती है ऐसी घटना: आपको बता दें की जिस जगह पर भूस्खलन हुआ है. वहां राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के समय पहाड़ को काटकर रास्ता बनाया गया था. इस पत्थर वाले जगह को लोहे की जाली से बांधा गया है. परंतु इस बार पत्थर इतने ज्यादा मात्रा में गिरे कि पूरा रास्ता बंद (National Highway 30 blocked due to landslide) हो गया है.