बालोद : CAA के समर्थन में पार्टी की तरफ से अपनी बात रखने के लिए प्रदेश के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे बालोद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग इस कानून के संदर्भ में लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं वह अपना काम करना बंद करें, क्योंकि ये विरोध अब दंगे का रूप ले चुका है. भाजपा शासित राज्यों में दंगे कराए जा रहे हैं और कांग्रेस शासित राज्यों में इसका मोर्चा मुख्यमंत्रियों ने संभाल रखा है.क्योंकि कांग्रेस शासित मुख्यमंत्री स्वयं इस कानून का विरोध कर रहे हैं.
प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि 'इस विधेयक के समर्थक पूर्व में कांग्रेस के दिग्गज नेता भी रहे हैं जिनमें इंदिरा गांधी से लेकर बड़े-बड़े नेताओं का नाम शामिल है. आज जब केंद्र सरकार ने इस कानून को पारित किया है, तो वहीं आज इसका विरोध कर रहे हैं. सबसे ज्यादा विरोध करने वालों में शामिल ममता बनर्जी भी कभी इस कानून का समर्थन करती आ रही थी.
'सीएम बघेल से प्रेम प्रकाश ने किया सवाल'
पूर्व मंत्री ने इस कानून को लेकर भूपेश सरकार पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि 'जिस विधेयक पर राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर कर दिए हैं. दोनों सदनों में यह विधेयक पारित हो गया है तो किस नियम के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कानून को छत्तीसगढ़ लागू नहीं करेंगे'.
'यह कानून शरण देने के लिए है'
उन्होंने कहा कि यह कानून किसी को भगाने के लिए नहीं है लोकिन लोगों को शरण देने के लिए है'. उन्होंने कहा कि 'यह विधेयक पहले से बना है उसमें कुछ चीजें हमने हटाई नहीं है, बल्कि बहुत सी चीजों को शामिल किया है'. उन्होंने कहा कि 'इस कानून को लेकर देश में भय का वातावरण लाया गया'.