बालोदः निकाय चुनाव के तहत जिले के 6 नगर पंचायत और नगरपालिका के लिए शनिवार को मतदान होगा. इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. वोटिंग से पहले सभी मतदानकर्मियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया है. इस दौरान बालोद कलेक्टर रानू साहू और पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी मौजूद रहे.
दोनों अधिकारियों ने बताया कि मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है. बालोद नगर के स्वामी विवेकानंद सभागार से सभी मतदान दलों को रवाना किया गया. सुबह से ही मतदान दल यहां अपनी तैयारियों को लेकर मौजूद रहे. कुछ दलों के साथ सेल्फी जोन के बैनर पोस्टर भी भेजे गए.
मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कलेक्टर रानू साहू ने बताया कि जिले में सभी नगरीय निकायों में चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शुक्रवार को मतदान दलों को सामग्री के साथ रवाना किया गया है. सभी सेक्टर ऑफिसर को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न होने की उम्मीद जताई है.
जिले में पेट्रोलिंग बढ़ाई गई
पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी ने बताया कि जिले में मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी कर ली गई है. सभी बूथों में मतदान दलों के साथ पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. साथ ही सभी जिले में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. नगरीय चुनाव को लेकर पल-पल के अपडेट पर पुलिस प्रशासन नजर रखे हुए है. जिससे किसी भी तरह से मतदान प्रभावित न हो सके.