बालोद: जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक गांव के 2 लोगों को लगातार चेतावनी के बावजूद भी होम आइसोलेशन में रहने के बावजूद लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा था और आइसोलेसन को छोड़ खुद ही एम्स इलाज कराने चले गए थे. जिन पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार थाना अर्जुंदा क्षेत्र के ग्राम माहुद निवासी चिमन देवांगन और विश्राम साहू जो दूसरे प्रदेश से लौटे थे. जिनका चैकअप कर स्वास्थ्य विभाग ने होम आइशोलेशन में रहने की सलाह दी थी.
धारा 144 का हो रहा उल्लंघन
वहीं इसके साथ ही घर से निकलने के लिए मना किया गया था. लेकिन वह लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे और बिना किसी को सूचना दिए अपने गांव से रायपुर एम्स चैकअप कराने चले गए और इनके ने जिले में लागू धारा 144 का भी उल्लंघन किया गया.
युवक के खिलाफ FIR दर्ज
पूरे मामले में पुलिस विभाग ने चिमन देवांगन, भादवि, विश्राम साहू और उनके बेटे युवराज साहू के खिलाफ का अपराध दर्ज किया गया है.