बालोद: आगामी होली त्योहार के मद्देनजर और आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. गुंडा-बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गुरुवार की रात बालोद पुलिस ने शहर और दल्ली राजहरा में पैदल पुलिस पेट्रोलिंग और फ्लैग मार्च किया. इसका उद्देश होली के पर्व को शांति पूर्ण ढंग से मनाना है. यहां पुलिस की धमक सुन कई अपराधी घरों में दुबके हुए नजर आए.
आला अधिकारियों ने किया नेतृत्व
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में बालोद और दल्ली राजहरा में फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते, उप पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा, अब्दुल अलीम खान और महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रही.
'छतीसगढ़ और महाराष्ट्र में अंतर, नहीं लगेगा लॉकडाउन'
बालोद शहर में फ्लैग मार्च जय स्तंभ चौक से शुरू कर घड़ी चौक, सदर बाजार, हलधर चौक, बुधवारी बाजार, मधु चौक और मुख्य मार्ग में किया गया. दल्ली राजहरा शहर में मार्च थाना राजहरा से शुरू होकर BSP चिकित्सालय, राम मंदिर, दास पान ठेला चौक, क्रिकेट ग्राउंड, गुप्ता चौक, रेलवे स्टेशन, फव्वारा चौक ,बस स्टैंड मुख्य मार्ग में खत्म हुआ.