बालोद : जिले से लगे जंगल में महिला का कंकाल मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. लाश पूरी तरह से सड़ने के बाद कंकाल में बदल गई थी. कपड़े से शव की पहचान महिला के तौर पर हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार वन विभाग के कर्मचारी को यह लाश दिखी, जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी गई. स्पेशल ब्रांच प्रभारी कुमार गौरव साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पर शव की जांच की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्पेशल अधिकारी की ओर से भी जांच की जा रही है. एसडीएम से अनुमति मिलने के बाद खुदाई कराई गई. नर कंकाल का आधा हिस्सा जानवरों की ओर से अलग कर दिया गया है.
पढ़ें : कोंडागांव एसपी फरसगांव में करेंगे चौपाल का आयोजन
पुलिस हत्या कर शव को दफन करने की आशंका जताई है. जिसके बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह लाश महिला की लग रही है. इसके बाद पुलिस इस बारे में आसपास के मकानों में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है और इसके आधार पर आगे की जांच शुरू की जा रही है. फॉरेंसिक टीम को भी इसकी जानकारी दी गई है उनके ओर से जांच की जा रही है.
1 महीना पुरानी है लाश
लाश लगभग एक महीने पुरानी बताई जा रही है. कपड़ों के आधार पर लाश महिला की होने की पुष्टि की गई है. आपको बता दे की जहां कंकाल मिला है, वो एक सूनसान जंगल है. वहां प्रेमी जोड़ों और शराबियों का आना जाना लगा रहता है. वहीं चरवाहे ने उस क्षेत्र में दो दिन पहले फावड़ा देखे जाने की जानकारी पुलिस को दी थी.