बालोद: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए गुंडरदेही नगर पंचायत की ओर से शहर में मुस्तैदी से साफ-सफाई कर दवाई का छिड़काव कराया जा रहा है, लेकिन प्रशासन के इन कामों पर पानी फेरने का काम वहां की जनता कर कर रही है. नियम का उल्लघंन करते लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे संक्रमण का बड़ा खतरा पैदा हो सकता है.
प्रदेश में लॉकडाउन लागू होने के कारण खाने-पीने के जरूरी सामान लेने के लिए समय निर्धारित किया गया है. जरूरी सामान खरीदने का समय सुबह 7 से 12 बजे तक का निर्धारित किया गया है.
नियम का उल्लघंन कर रहे लोग
सोशल डिस्टेंसिंग का लोग उल्लघंन कर रहे हैं. बाजार में सब्जी लेने के लिए अधिक संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. वहीं लोग बिना मास्क लगाए और आसपास खड़े होकर सब्जी ले रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा हो सकता है. वहीं इनमें से कुछ लोग बेवजह घर से बाहर भी निकल रहे हैं.
ETV भारत करता है अपील
ETV भारत आप से अपील करता है कि आप बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें. अगर आप राशन लेने बाजार जा रहे हैं, तो मास्क का उपयोग जरूर करें, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.