ETV Bharat / state

रेलवे कॉलोनी में जा रहा सीवरेज का पानी, शिकायत के बावजूद समस्या जस की तस - पानी निकासी

बालोद के वार्ड नंबर 2 में पानी निकासी की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका से शिकायत भी की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

People troubled by water drainage problem
पानी निकासी की समस्या
author img

By

Published : May 16, 2020, 4:27 PM IST

Updated : May 16, 2020, 4:39 PM IST

बालोद: शहर के वार्ड नंबर 2 रेलवे कॉलोनी के रहवासी इन दिनों सीवरेज के पानी की समस्या से परेशान हैं. नालियों और सीवरेज का गंदा पानी कॉलोनी में जमा रहता है, जिसके कारण मच्छर पनपते हैं और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही अन्य बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है. वार्डवासियों का कहना है कि उन्होंने नगर पालिका को लगातार मामले से अवगत कराया है, इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

रेलवे कॉलोनी में पानी निकासी की समस्या

दरअसल जिला मुख्यालय का पूरा पानी नालियों के जरिए रेलवे कॉलोनी तक पहुंचता है और इसकी निकासी के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके कारण कॉलोनी में पानी जमा होता जा रहा है. स्थानीय निवासी बताते हैं कि इस गंदगी से उनका जीना दूभर हो गया है. इस गंदगी से इतने मच्छर आते हैं कि कभी भी कोई बड़ी बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है. नगर पालिका से मामले की शिकायत के बाद भी कोई कदम नहीं उठाए जाने पर लोगों में आक्रोश है.

पढ़ें: खबर का असरः सूरजपुर में जर्जर टंकी की मरम्मत करवाएगा पीएचई विभाग

नगर पालिका ने नहीं दिया ध्यान: स्थानीय

मामले में जब नगर पालिका के सीएमओ विकास पाटले से चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि हमारे पास पानी निकासी के लिए कोई जगह नहीं है. आगे की जमीन रेलवे की है. रेलवे ने मामले को लेकर अभी तक कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया है, जिसके कारण काफी दिक्कतें आ रही हैं. वहीं वार्डवासियों का आरोप है कि नाली बनवाते समय नगर पालिका ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है.

अधिकारी ने दिया आश्वासन

बहरहाल मुख्य नगरपालिका अधिकारी विकास पाटले ने रेलवे से बात कर समस्या से छुटकारा दिलाने की बात कही है.

बालोद: शहर के वार्ड नंबर 2 रेलवे कॉलोनी के रहवासी इन दिनों सीवरेज के पानी की समस्या से परेशान हैं. नालियों और सीवरेज का गंदा पानी कॉलोनी में जमा रहता है, जिसके कारण मच्छर पनपते हैं और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही अन्य बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है. वार्डवासियों का कहना है कि उन्होंने नगर पालिका को लगातार मामले से अवगत कराया है, इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

रेलवे कॉलोनी में पानी निकासी की समस्या

दरअसल जिला मुख्यालय का पूरा पानी नालियों के जरिए रेलवे कॉलोनी तक पहुंचता है और इसकी निकासी के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके कारण कॉलोनी में पानी जमा होता जा रहा है. स्थानीय निवासी बताते हैं कि इस गंदगी से उनका जीना दूभर हो गया है. इस गंदगी से इतने मच्छर आते हैं कि कभी भी कोई बड़ी बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है. नगर पालिका से मामले की शिकायत के बाद भी कोई कदम नहीं उठाए जाने पर लोगों में आक्रोश है.

पढ़ें: खबर का असरः सूरजपुर में जर्जर टंकी की मरम्मत करवाएगा पीएचई विभाग

नगर पालिका ने नहीं दिया ध्यान: स्थानीय

मामले में जब नगर पालिका के सीएमओ विकास पाटले से चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि हमारे पास पानी निकासी के लिए कोई जगह नहीं है. आगे की जमीन रेलवे की है. रेलवे ने मामले को लेकर अभी तक कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया है, जिसके कारण काफी दिक्कतें आ रही हैं. वहीं वार्डवासियों का आरोप है कि नाली बनवाते समय नगर पालिका ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है.

अधिकारी ने दिया आश्वासन

बहरहाल मुख्य नगरपालिका अधिकारी विकास पाटले ने रेलवे से बात कर समस्या से छुटकारा दिलाने की बात कही है.

Last Updated : May 16, 2020, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.