बालोद: रेत खदानों के बंद होने से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल वर्तमान में जिले में एक भी खदान चालू नहीं है. जानकारी के अनुसार रेत खदानों की नीलामी हो चुकी है लेकिन खदानें बंद पड़ी हैं. स्थानीय लोग रेत के लिए पड़ोसी जिलों पर निर्भर हो गए हैं. जिसके कारण रेत की कीमत में भी इजाफा हुआ है. साथ ही कई निर्माण भी प्रभावित हो रहे हैं.
अधिकारी ले रहे संज्ञान
खनिज विभाग की माने तो 4 खदानों को अनुमति मिलने की बात कहते हुए 2 खदान जल्द शुरू कराने की बात कही है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि 'खदान को लीज पर देने की प्रक्रिया चल रही है, हम लगातार इसका अपडेट ले रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले 2 से 3 दिन में रेत की खदानें शुरू हो सकती है इसका फायदा आम लोगों को मिलेगा'.
बढ़ रहा अवैध खनन
रेत खदान शुरू न होने के कारण आम जनता को रेत का अधिक दाम चुकाना पड़ रहा हैं. इसके साथ ही अवैध उत्खनन भी बढ़ रहा है. अब देखना होगा कि आगामी कितने दिनों में रेत की खदानें शुरू हो सकती हैं.