बालोद: कांग्रेस पार्टी के पार्षद खिलानंद साहू ने कहा कि "यहां पर कोर्ट के आदेशों की अवहेलना हो रही है. parshad of gurur nagar panchayat meet collector हम लगातार कलेक्टर महोदय से मांग कर रहे हैं कि जल्द ही मतदान की तिथि लाएं और मतदान प्रक्रिया संपन्न कराएं. बावजूद इसके किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. No confidence motion जिस कारण से हम काफी परेशान हैं." वहीं पार्षदों ने संयुक्त रूप से कहा कि "यदि तीन दिन के भीतर मतदान की तिथि निर्धारित नहीं की जाती है तो अनिश्चितकालीन धरने पर जिला कार्यालय के सामने बैठ जाएंगे." balod news update
दी गई हाई कोर्ट की कॉपी: नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद सोनवानी ने बताया कि "आज कलेक्टर महोदय को हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी दी गई है ताकि उसके आधार पर जल्द से जल्द मतदान प्रक्रिया शुरू हो. यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो हम धरने पर बैठने के लिए बाध्य हो जाएंगे. हमने बहुत मेहनत किया है. हमारे ऊपर कितना दबाव है, यह हम जानते हैं."
यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल किसान रामद्रोही: पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय
क्या कोई साजिश: अविश्वास प्रस्ताव की तिथि निर्धारण ना होने को लेकर पार्षदों ने इसे साजिश का एक हिस्सा भी बताया. उन्होंने कहा कि "यह अध्यक्ष को बचाने के लिए दोनों राजनीतिक दलों के माध्यम से कोई साजिश भी हो सकती है या फिर कुछ भी हो सकता है. परंतु हमें तो अपनी मेहनत पर विश्वास है. जो प्रयास किया है, उसे सफल करने के लिए हम यहां पर आए हुए हैं."