ETV Bharat / state

गुरुर नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव के मतदान में देरी, कलेक्टर से मिले पार्षद - No confidence motion in Gurur Nagar Panchayat

गुरुर नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव के मतदान में देरी को लेकर गुरुवार को पार्षदों ने कलेक्टर से मुलाकात की. gurur nagar panchayat पार्षदों ने 3 दिन के भीतर मतदान प्रक्रिया पूरी कराने की मांग कलेक्टर से की. पार्षदों ने कहा की स्टे हटे 15 दिन से ज्यादा हो गए हैं. parshad of gurur nagar panchayat meet collector लेकिन मतदान को लेकर अब तक किसी प्रकार की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. No confidence motion दरअसल गुरुर नगर पंचायत के पार्षदों ने अपने अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जिस पर अध्यक्ष ने स्टे लगा दिया था. स्टे ऑर्डर कोर्ट से खारिज हो चुका है. अब पार्षद कलेक्टर से जल्द मतदान कराने की मांग कर रहे हैं. balod news update

Gurur Nagar Panchayat Councilors met collector
गुरुर नगर पंचायत के पार्षद कलेक्टर से मिले
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 5:22 PM IST

गुरुर नगर पंचायत के पार्षद कलेक्टर से मिले

बालोद: कांग्रेस पार्टी के पार्षद खिलानंद साहू ने कहा कि "यहां पर कोर्ट के आदेशों की अवहेलना हो रही है. parshad of gurur nagar panchayat meet collector हम लगातार कलेक्टर महोदय से मांग कर रहे हैं कि जल्द ही मतदान की तिथि लाएं और मतदान प्रक्रिया संपन्न कराएं. बावजूद इसके किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. No confidence motion जिस कारण से हम काफी परेशान हैं." वहीं पार्षदों ने संयुक्त रूप से कहा कि "यदि तीन दिन के भीतर मतदान की तिथि निर्धारित नहीं की जाती है तो अनिश्चितकालीन धरने पर जिला कार्यालय के सामने बैठ जाएंगे." balod news update

दी गई हाई कोर्ट की कॉपी: नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद सोनवानी ने बताया कि "आज कलेक्टर महोदय को हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी दी गई है ताकि उसके आधार पर जल्द से जल्द मतदान प्रक्रिया शुरू हो. यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो हम धरने पर बैठने के लिए बाध्य हो जाएंगे. हमने बहुत मेहनत किया है. हमारे ऊपर कितना दबाव है, यह हम जानते हैं."

यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल किसान रामद्रोही: पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय

क्या कोई साजिश: अविश्वास प्रस्ताव की तिथि निर्धारण ना होने को लेकर पार्षदों ने इसे साजिश का एक हिस्सा भी बताया. उन्होंने कहा कि "यह अध्यक्ष को बचाने के लिए दोनों राजनीतिक दलों के माध्यम से कोई साजिश भी हो सकती है या फिर कुछ भी हो सकता है. परंतु हमें तो अपनी मेहनत पर विश्वास है. जो प्रयास किया है, उसे सफल करने के लिए हम यहां पर आए हुए हैं."

गुरुर नगर पंचायत के पार्षद कलेक्टर से मिले

बालोद: कांग्रेस पार्टी के पार्षद खिलानंद साहू ने कहा कि "यहां पर कोर्ट के आदेशों की अवहेलना हो रही है. parshad of gurur nagar panchayat meet collector हम लगातार कलेक्टर महोदय से मांग कर रहे हैं कि जल्द ही मतदान की तिथि लाएं और मतदान प्रक्रिया संपन्न कराएं. बावजूद इसके किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. No confidence motion जिस कारण से हम काफी परेशान हैं." वहीं पार्षदों ने संयुक्त रूप से कहा कि "यदि तीन दिन के भीतर मतदान की तिथि निर्धारित नहीं की जाती है तो अनिश्चितकालीन धरने पर जिला कार्यालय के सामने बैठ जाएंगे." balod news update

दी गई हाई कोर्ट की कॉपी: नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद सोनवानी ने बताया कि "आज कलेक्टर महोदय को हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी दी गई है ताकि उसके आधार पर जल्द से जल्द मतदान प्रक्रिया शुरू हो. यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो हम धरने पर बैठने के लिए बाध्य हो जाएंगे. हमने बहुत मेहनत किया है. हमारे ऊपर कितना दबाव है, यह हम जानते हैं."

यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल किसान रामद्रोही: पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय

क्या कोई साजिश: अविश्वास प्रस्ताव की तिथि निर्धारण ना होने को लेकर पार्षदों ने इसे साजिश का एक हिस्सा भी बताया. उन्होंने कहा कि "यह अध्यक्ष को बचाने के लिए दोनों राजनीतिक दलों के माध्यम से कोई साजिश भी हो सकती है या फिर कुछ भी हो सकता है. परंतु हमें तो अपनी मेहनत पर विश्वास है. जो प्रयास किया है, उसे सफल करने के लिए हम यहां पर आए हुए हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.