बालोद: कटते जंगल और भोजन-पानी की तलाश में वन्यप्राणी रिहायशी इलाकों की तरफ रुख कर रहे हैं. जिससे जनहानि के साथ-साथ वन्यप्राणियों की जान भी जा रही है. जिले के अंतर्गत दल्लीराजहरा परिक्षेत्र में आने वाले ग्राम पंचायत बालोद के गांव छप्पर पारा अरजगुंड्रा में हाथी के कुचलने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, मंगलतराई बीट रेंज अरजगुंड्रा में रहने वाले भगवान सिंह कमेटी को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलते ही दल्लीराजहरा रेंज के रेंजर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला
तीसरी बार दी दस्तक
हाथियों के आतंक से गांव के लोग परेशान हैं. बीते दो दिनों में हाथियों के दल ने तीसरी बार जिले में दस्तक दी है. वे गुरुर वन परिक्षेत्र बड़भूम रेंजर में मौजूदगी के बाद बीती रात दल्लीराजहरा वन परिक्षेत्र मंगलतरई पहुंचे. हाथियों के फिर से बालोद लौटने के बाद से वन अमला पूरी तरह सक्रिय हो गया है और हाथियों पर पल-पल की निगरानी रखी जा रही है.
गरियाबंद में नेशनल हाई-वे के पास पहुंचा 15 हाथियों का दल
जिले में हाथियों के कुचलने से ये दूसरी मौत
जिले में हाथियों का दल लगातार दस्तक दे रहा है. खाने की तलाश में हाथियों का दल गांव की ओर रुख कर रहा है. हाथियों के कुचलने से मौत की ये दूसरी घटना है. हाथी ने ग्रामीण को मार डाला. वन विभाग लगातार गांववालों को हाथियों से दूर रहने और उन्हें नहीं छेड़ने की सलाह दे रहा है. वन विभाग का कहना है कि हाथियों को छेड़ने से वे जल्दी ही गुस्से में आ जाते हैं और हमला कर देते हैं.