बालोदः प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बीरेश ठाकुर ने मोदी सरकार के सात साल (Seven years of Modi government) पूरे होने पर उसे उसका वादा याद दिलाया. बीरेश ठाकुर ने इस दौरान मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मोदी सरकार पर घुसपैठियों को रोकने में विफल होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजने में विफल रही है. जबकि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने साल 2005 से 2013 के बीच 82 हजार से भी ज्यादा बांग्लादेशी को वापस भेजा है. लेकिन मोदी सरकार 2 हजार से भी कम बांग्लादेशियों को वापस भेज पाई है.
कहां गया घुसपैठ रोकने का वादा
प्रदेश उपाध्यक्ष ने यहां पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि घुसपैठ रोकना यदि सरकार की प्राथमिकता थी तो चीन भारत (China india) की सीमा में घुसपैठ करके कैसे बैठ गया. उन्होंने प्रधानमंत्री पर संसद में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया इसी के साथ ही कृषि और किसान कल्याण के वादों में भी नरेंद्र मोदी सरकार को झूठा करार दिया. बीरेश ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना चाहते थे लेकिन उनकी नीतियों के कारण यहां देश का किसान और गरीब होता गया. यूपीए सरकार की तुलना में मोदी सरकार ने फसलों का समर्थन मूल्य बहुत कम बढ़ाया है. अर्थव्यवस्था को लेकर भी उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की अर्थनीति से देश में पहली बार जीडीपी -23.9 प्रतिशत तक चली गई है. और डॉलर के मुकाबले डॉलर अपने सर्वोच्च स्तर पर है . बीरेश ठाकुर ने मोदी सरकार पर उद्योगपतियों का साथ देने का आरोप लगाया.
बेमेतरा में PWD के विद्युत शाखा के अधिकारी, कर्मचारी लंबे समय से अनुपस्थित
राहुल गांधी ने चेताया , लेकिन बीजेपी एमपी में सरकार गिराने में व्यस्त रही
बीरेश ठाकुर ने मोदी सरकार को कोरोना वायरस की रोकथाम में फेल बताया. कांग्रेस का आरोप है कि देश जब कोरोना वायरस से जूझ रहा था. जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी नरेंद्र मोदी को चेतावनी दे रहे थे. तब मोदी सरकार नमस्ते ट्रंप में लगी हुई थी. कांग्रेस ने मोदी सरकार के सात साल को फेल बताया है.