ETV Bharat / state

बालोद में ओम माथुर ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज, भूपेश बघेल पर कसा तंज

बालोद में ओम माथुर ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया. Om Mathur recharges BJP workers in Balod उन्होंने जनसंपर्क, जनसंग्रह, जनसंस्कार, जन नियोजन के 4 मंत्र बताए. भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भूपेश बघेल पर तंज भी कसा.Taunts on Bhupesh Baghel वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने एक बार फिर धर्मांतरण और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भूपेश सरकार को घेरा.

BJP state incharge Om Mathur meeting in Balod
बालोद में भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की बैठक
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 4:46 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 5:17 PM IST

बालोद में भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर

बालोद: छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने कार्यकर्ताओं को सफलता के मंत्र दिए. Om Mathur recharges BJP workers in Balod उन्होंने कहा कि "जनसंपर्क, जनसंग्रह, जनसंस्कार, जन नियोजन को जीवन में उतार लें, तो हर कार्य संभव है. धैर्य और साहस के साथ हमें आगे बढ़ना है. मेरे सामने जो टीम बैठी है, उसे आगामी चुनाव में सबसे आगे रखना है. अगर मैं युद्ध की भाषा में बोलूं, तो जो युद्ध में सबसे सामने रहते हैं, उन्हें हलाल दस्ता कहते हैं. उसे पता नहीं होता कि वार कहां से होगा. फिर भी वो तैयार रहता है. आप सब वही हलाल दस्ता हैं. हम कहते हैं मोदी को ये करना चाहिए, शाह जी को ये करना चाहिए, पर हमें स्वयं को देखने की आवश्यकता है."


भाजपा ने समस्याओं की पीएचडी की है: छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि ''मैं सबका प्रभारी हूं. केवल मंडल या जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी नहीं है. कार्यों को संपादित करना मन की इच्छाशक्ति होनी चाहिए. समस्याओं की पीएचडी किसी ने की है, तो भाजपा ने की है. 70 साल विपक्ष में रहे. अब सत्ताधारी केंद्र सरकार के हम कार्यकर्ता हैं. मैं राजस्थान का रहने वाला हूं. भाजपा में कोई पद है तो वो कार्यकर्ता नाम का पद है. पार्टी को यहां तक लाने वाले कार्यकर्ता हैं.

भूपेश बघेल पर कसा तंज: ओम माथुर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि "गृहमंत्री अमित शाह आए तो भूपेश बघेल गुलदस्ता लेकर चल दिए. फिर बाहर आकर उनके ही खिलाफ बोलने लगे. कितने चतुर हैं यहां के सीएम. मुख्यमंत्री राम वन गमन पथ का ढोंग कर रहे हैं."Taunts on Bhupesh Baghel

यह भी पढ़ें: बालोद के गुरुर नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित


जब मतदान केंद्र तक होगी पहुंच, तब संकल्प होगा पूरा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा कि "प्रदेश की ढाई करोड़ जनता आप सब भाजपा के कार्यकर्ताओं की तरफ उम्मीदों से देख रही है. आज छत्तीसगढ़ को भ्रष्ट्राचार का गढ़ बना दिया गया है. प्रदेश को धर्मांतरण का गढ़ बना दिया गया है. हम सबका संकल्प तब पूरा होगा, जब मतदान केंद्र तक हमारी पहुंच होगी. 3 साल से एक भी वेकेंसी, एक भी नौकरी का विज्ञापन नहीं निकला है. आवास योजना के हितग्राहियों को वंचित किया जा रहा है."

बालोद में भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर

बालोद: छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने कार्यकर्ताओं को सफलता के मंत्र दिए. Om Mathur recharges BJP workers in Balod उन्होंने कहा कि "जनसंपर्क, जनसंग्रह, जनसंस्कार, जन नियोजन को जीवन में उतार लें, तो हर कार्य संभव है. धैर्य और साहस के साथ हमें आगे बढ़ना है. मेरे सामने जो टीम बैठी है, उसे आगामी चुनाव में सबसे आगे रखना है. अगर मैं युद्ध की भाषा में बोलूं, तो जो युद्ध में सबसे सामने रहते हैं, उन्हें हलाल दस्ता कहते हैं. उसे पता नहीं होता कि वार कहां से होगा. फिर भी वो तैयार रहता है. आप सब वही हलाल दस्ता हैं. हम कहते हैं मोदी को ये करना चाहिए, शाह जी को ये करना चाहिए, पर हमें स्वयं को देखने की आवश्यकता है."


भाजपा ने समस्याओं की पीएचडी की है: छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि ''मैं सबका प्रभारी हूं. केवल मंडल या जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी नहीं है. कार्यों को संपादित करना मन की इच्छाशक्ति होनी चाहिए. समस्याओं की पीएचडी किसी ने की है, तो भाजपा ने की है. 70 साल विपक्ष में रहे. अब सत्ताधारी केंद्र सरकार के हम कार्यकर्ता हैं. मैं राजस्थान का रहने वाला हूं. भाजपा में कोई पद है तो वो कार्यकर्ता नाम का पद है. पार्टी को यहां तक लाने वाले कार्यकर्ता हैं.

भूपेश बघेल पर कसा तंज: ओम माथुर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि "गृहमंत्री अमित शाह आए तो भूपेश बघेल गुलदस्ता लेकर चल दिए. फिर बाहर आकर उनके ही खिलाफ बोलने लगे. कितने चतुर हैं यहां के सीएम. मुख्यमंत्री राम वन गमन पथ का ढोंग कर रहे हैं."Taunts on Bhupesh Baghel

यह भी पढ़ें: बालोद के गुरुर नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित


जब मतदान केंद्र तक होगी पहुंच, तब संकल्प होगा पूरा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा कि "प्रदेश की ढाई करोड़ जनता आप सब भाजपा के कार्यकर्ताओं की तरफ उम्मीदों से देख रही है. आज छत्तीसगढ़ को भ्रष्ट्राचार का गढ़ बना दिया गया है. प्रदेश को धर्मांतरण का गढ़ बना दिया गया है. हम सबका संकल्प तब पूरा होगा, जब मतदान केंद्र तक हमारी पहुंच होगी. 3 साल से एक भी वेकेंसी, एक भी नौकरी का विज्ञापन नहीं निकला है. आवास योजना के हितग्राहियों को वंचित किया जा रहा है."

Last Updated : Jan 10, 2023, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.