बालोद: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. लेकिन इसके बाद भी आम जनता में कोरोना का डर लगभग खत्म होता नजर आ रहा है. लोग लापरवाही बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जिले में बुधवार को ही 48 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जिसमें से गुण्डरदेही के 39 केस, तो बालोद ब्लाॅक से 2 केस, लोहारा में 4, गुरुर में 3 मरीजों की पहचान की गई है. जिला प्रशासन अब संक्रमित लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुटा हुआ है.
विभागीय रिकॉर्ड के मुताबिक जिले में बुधवार को कुल 66 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा 39 मरीज गुंडरदेही ब्लॉक से हैं. जिसमें 95% मरीज एक ही गांव मोखा से हैं. गुंडरदेही ब्लॉक से गबदी गांव और मुंदेरा से मरीज मिले हैं. जिले में पहली बार एक साथ इतने मरीज मिले हैं. जिले में वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 100 बिस्तर कोविड अस्पताल के अलावा लाइवलीहुड कॉलेज में भी इलाज की व्यवस्था की गई है.
जानिए कहां कीतने मरीज-
गुण्डरदेही ब्लाॅक
- मोखा – 25 केस
- मुन्देरा – 7 केस
- गब्दी – 7 केस
पढ़ें: बालोद: बिना अनुमति लिए आदिवासी समाज ने किया चक्काजाम, नियमों की उड़ी धज्जियां
डौण्डी लोहारा
- चिल्हाटीकला – 3 केस
- मालीघोरी – 1 केस
गुरूर ब्लाॅक
- धनेली – 3 केस
बालोद ब्लाॅक
- बुधवारी बाजार बालोद – 1 केस
- औराभाठा बालोद – 1 केस
प्रदेश के आंकड़ों पर एक नजर
प्रदेश की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को कोरोना के कुल 2 हजार 269 मरीजों की पहचान की गई है. अब तक प्रदेश में कुल 35 हजार 683 मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें से 18 हजार 220 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में अब कोरोना के कुल 17 हजार 164 केस एक्टिव हैं.