बालोद: कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है. इस बीच जिले से राहत की खबर आई है. अब तक जिले में कोई भी कोरोना से संक्रमित नहीं मिला है. साथ ही एक व्यक्ति जो बाहर से यात्रा कर जिले में वापस लौटा था, उसने अपना 14 दिन का सेल्फ आइसोलेशन पूरा कर लिया है.शख्स पूरी तरह ठीक बताया जा रहा है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में लगभग 30 व्यक्ति हैं, जो कि बाहर से यात्रा करके आए हुए थे. सभी को सेल्फ आइसोलेटेड किया गया था और स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी कर रहा था. जिसमें से एक व्यक्ति 14 दिन की आइसोलेटेड अवधि पूरी कर चुका है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक सकारात्मक बात बताई. उन्होंने कहा कि संदेहास्पद एक भी मरीज हमारे जिले में नहीं हैं, जितने पाए गए हैं वे ऐसे हैं जो बाहर से यात्रा करके आए हुए हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति का ब्लड सैंपल नहीं लिया गया है. कोई व्यक्ति संदिग्ध यदि पाया जाता है तो उसका ब्लड सैंपल लेकर एम्स जांच के लिए भेजा जाएगा.
टीम बनाकर वर्क
चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि हर ब्लॉक में कंबोड टीम बनाई गई है. जिसमें मेडिकल स्टाफ के साथ ही फीमेल कार्यकर्ता भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर समेत अन्य सार्वजनिक जगहों पर काफी सावधानी बरतने की जरूरत है.