ETV Bharat / state

Balod Murder News पत्नी से अवैध संबंध के शक में पड़ोसी ने की थी युवक की हत्या - बालोद मर्डर न्यूज

Balod Murder Dalli Rajahara 27 साल के युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी बालोद पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या का आरोपी मृतक पर पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक करता था.

murder Accused arrests in Dalli Rajhara
बालोद मर्डर का खुलासा
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 7:51 AM IST

बालोद: जिले के दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र के रजही गांव में युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली. पड़ोसी ने साथी के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी. आरोपी बालक राम ने अपना जुर्म कबूल लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे मृतक कामता प्रसाद और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध का शक था. गांव में भी इस बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था. इसी का बदला लेने उसने युवक की हत्या की.

खून से लथपथ मिली थी लाश: दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र के रजही गांव के खेत में बुधवार सुबह गांव के ही 27 साल के कामता प्रसाद की लहूलुहान हालत में लाश मिली. जानकारी मिलते ही मौके पर राजहरा थाने की टीम के साथ पुलिस के बड़े ऑफिसर पहुंचे. मृतक के सिर पर चोट के निशान थे और गले में गमछा लगा हुआ था. हत्या की आशंका पर पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया. घटना स्थल के पास मृतक का सायकल भी पड़ा हुआ था. जिसके बाद राजहरा थाने में मर्ग कायम कर आरोपी की खोजबीन शुरू की गई.

पत्नी के साथ अवैध संबंध का शक: ग्रामीणों से पूछताछ पर पता चला कि मृतक का उसके पड़ोसी बालक राम के घर आना जाना लगा रहता था. जिसके चलते बालक राम, कामता प्रसाद पर पत्नी के साथ अवैध संबंध को लेकर शक करता था. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हो चुका है. पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बालकराम को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी ने साथी रुमन लाल के साथ मिलकर कामता प्रसाद की हत्या करने की बात कबूल की.

बैंड बाजा बारात पर चोर गैंग की नजर: रायपुर में घूम रहे सूट बूट वाले चोर, शादी पार्टियों में रहें सावधान

समझाइश के दौरान मारपीट: मुख्य आरोपी बालक राम ने पुलिस को बताया कि " पत्नी के साथ कामता प्रसाद का अवैध संबंध का शक था. जिसको लेकर कई बार उसने कामता प्रसाद को समझाया भी. 2 साल पहले गांव में भी इस बात का जिक्र किया था लेकिन शिकायत का कुछ खास असर देखने को नहीं मिला. उसी समय से कामता प्रसाद से बदला लेने की फिराक में था. बुधवार की शाम 5:30 बजे कामता प्रसाद राजहरा से राज मिस्त्री का काम कर अपने घर रजही वापस लौट रहा था. इसी दौरान मैने और रुमनलाल ने उसका रास्ता रोका. हमारे बीच विवाद शुरू हो गया. "

"समझाइश के दौरान हाथापाई शुरू हो गई. जिसके बाद कामता प्रसाद के गले पर लगे गमछा से उसका गला घोंट दिया. पास ही खड़े रुमनलाल गुलेल में पत्थर लगाकर लगातार कामता प्रसाद पर वार करता रहा. जिसके बाद रुमनलाल ने पैरा बांधने वाली रस्सी से दूसरी बार गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया. उसका मोबाइल निकाल लिया. मोबाइल और रस्सी को घटनास्थल से 200 मीटर दूर डेम में फेंक दिया और अपने घर चले गए."

बालोद: जिले के दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र के रजही गांव में युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली. पड़ोसी ने साथी के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी. आरोपी बालक राम ने अपना जुर्म कबूल लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे मृतक कामता प्रसाद और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध का शक था. गांव में भी इस बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था. इसी का बदला लेने उसने युवक की हत्या की.

खून से लथपथ मिली थी लाश: दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र के रजही गांव के खेत में बुधवार सुबह गांव के ही 27 साल के कामता प्रसाद की लहूलुहान हालत में लाश मिली. जानकारी मिलते ही मौके पर राजहरा थाने की टीम के साथ पुलिस के बड़े ऑफिसर पहुंचे. मृतक के सिर पर चोट के निशान थे और गले में गमछा लगा हुआ था. हत्या की आशंका पर पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया. घटना स्थल के पास मृतक का सायकल भी पड़ा हुआ था. जिसके बाद राजहरा थाने में मर्ग कायम कर आरोपी की खोजबीन शुरू की गई.

पत्नी के साथ अवैध संबंध का शक: ग्रामीणों से पूछताछ पर पता चला कि मृतक का उसके पड़ोसी बालक राम के घर आना जाना लगा रहता था. जिसके चलते बालक राम, कामता प्रसाद पर पत्नी के साथ अवैध संबंध को लेकर शक करता था. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हो चुका है. पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बालकराम को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी ने साथी रुमन लाल के साथ मिलकर कामता प्रसाद की हत्या करने की बात कबूल की.

बैंड बाजा बारात पर चोर गैंग की नजर: रायपुर में घूम रहे सूट बूट वाले चोर, शादी पार्टियों में रहें सावधान

समझाइश के दौरान मारपीट: मुख्य आरोपी बालक राम ने पुलिस को बताया कि " पत्नी के साथ कामता प्रसाद का अवैध संबंध का शक था. जिसको लेकर कई बार उसने कामता प्रसाद को समझाया भी. 2 साल पहले गांव में भी इस बात का जिक्र किया था लेकिन शिकायत का कुछ खास असर देखने को नहीं मिला. उसी समय से कामता प्रसाद से बदला लेने की फिराक में था. बुधवार की शाम 5:30 बजे कामता प्रसाद राजहरा से राज मिस्त्री का काम कर अपने घर रजही वापस लौट रहा था. इसी दौरान मैने और रुमनलाल ने उसका रास्ता रोका. हमारे बीच विवाद शुरू हो गया. "

"समझाइश के दौरान हाथापाई शुरू हो गई. जिसके बाद कामता प्रसाद के गले पर लगे गमछा से उसका गला घोंट दिया. पास ही खड़े रुमनलाल गुलेल में पत्थर लगाकर लगातार कामता प्रसाद पर वार करता रहा. जिसके बाद रुमनलाल ने पैरा बांधने वाली रस्सी से दूसरी बार गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया. उसका मोबाइल निकाल लिया. मोबाइल और रस्सी को घटनास्थल से 200 मीटर दूर डेम में फेंक दिया और अपने घर चले गए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.