ETV Bharat / state

Mortar found in Balod: बालोद में शुगर प्लांट के सामने जिंदा मोर्टार मिलने से हड़कंप

Mortar found in Balod बालोद जिले के एक सरकारी शक्कर कारखाने के ठीक सामने खेत में रॉकेट लॉन्चर मोर्टार मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचकर जांच में जुटी है. सुरक्षाबलों ने की मोर्टार के जिंदा होने पुष्टि की है. अचानक हुए इस घटना से क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं.

Mortar found near Danteshwari Sugar Factory balod
बालोद में जिंदा मोर्टार मिलने से हड़कंप
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 5:09 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 6:20 PM IST

बालोद: बालोद जिले के मां दंतेश्वरी सरकारी शक्कर कारखाना के ठीक सामने एक खेत में आज एक रॉकेट लॉन्चर मोर्टार मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. कर्मचारियों ने इसकी जानकारी बालोद पुलिस को दी. जिसके बाद बालोद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची हुई है और इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि अभी इस बम के बारे में अधिक जानकारी (Mortar found near Danteshwari Sugar Factory balod) नहीं है. इसकी जांच के लिए एक्सपर्टस को भी बुलाया जा रहा है. Mortar found in Balod

मौके पर पहुंची बालोद पुलिस: बालोद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हैं. आसपास के सुरक्षा बल को इसकी पुष्टि के लिए बुलाया जा रहा है. हालंकि अभी तक इस हथियार के किसी नाम इत्यादि की पुष्टि नहीं की गई है. क्योंकि बम का आधा हिस्सा जमीन के अंदर घुसा हुआ है. balod crime news

यह भी पढ़ें: बालोद शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसपी ने किया निरीक्षण


एंबुश खत्म करने के लिए किया जाता है मोर्टार का इस्तेमाल: पुलिस कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि "इसका इस्तेमाल एंबुश तोड़ने के लिए किया जाता है." कुछ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि "ये प्रकाश के लिए भी हो सकता है. पुलिस द्वारा बड़े अधिकारियों और एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है.

मॉकड्रिल का हो सकता है मोर्टार: बालोद जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने पूरे मामले को मॉकड्रिल से जोड़ा. जबकि यह एक संवेदनशील क्षेत्र है और जिस जगह यह मोर्टार गिरा है. वह ठीक शुगर प्लांट के सामने है. सुरक्षाकर्मियों और यहां पर कारखाना के कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. जिस खेत में यह गिरा है, वहां पर धान कटाई भी किया जा चुका है.

लाइट वाला बम: पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि "यह एक लाइट वाला बम है. जिसे रोशनी के लिए उपयोग किया जाता है." उन्होंने कहा कि "पास में एक बटालियन है, उनके द्वारा ड्रिल वगैरह किया गया होगा. उसी का बम है. मौके पर पहुंचे बटालियन के कर्मियों को बस सुपुर्द कर दिया गया है.

बालोद: बालोद जिले के मां दंतेश्वरी सरकारी शक्कर कारखाना के ठीक सामने एक खेत में आज एक रॉकेट लॉन्चर मोर्टार मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. कर्मचारियों ने इसकी जानकारी बालोद पुलिस को दी. जिसके बाद बालोद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची हुई है और इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि अभी इस बम के बारे में अधिक जानकारी (Mortar found near Danteshwari Sugar Factory balod) नहीं है. इसकी जांच के लिए एक्सपर्टस को भी बुलाया जा रहा है. Mortar found in Balod

मौके पर पहुंची बालोद पुलिस: बालोद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हैं. आसपास के सुरक्षा बल को इसकी पुष्टि के लिए बुलाया जा रहा है. हालंकि अभी तक इस हथियार के किसी नाम इत्यादि की पुष्टि नहीं की गई है. क्योंकि बम का आधा हिस्सा जमीन के अंदर घुसा हुआ है. balod crime news

यह भी पढ़ें: बालोद शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसपी ने किया निरीक्षण


एंबुश खत्म करने के लिए किया जाता है मोर्टार का इस्तेमाल: पुलिस कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि "इसका इस्तेमाल एंबुश तोड़ने के लिए किया जाता है." कुछ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि "ये प्रकाश के लिए भी हो सकता है. पुलिस द्वारा बड़े अधिकारियों और एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है.

मॉकड्रिल का हो सकता है मोर्टार: बालोद जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने पूरे मामले को मॉकड्रिल से जोड़ा. जबकि यह एक संवेदनशील क्षेत्र है और जिस जगह यह मोर्टार गिरा है. वह ठीक शुगर प्लांट के सामने है. सुरक्षाकर्मियों और यहां पर कारखाना के कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. जिस खेत में यह गिरा है, वहां पर धान कटाई भी किया जा चुका है.

लाइट वाला बम: पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि "यह एक लाइट वाला बम है. जिसे रोशनी के लिए उपयोग किया जाता है." उन्होंने कहा कि "पास में एक बटालियन है, उनके द्वारा ड्रिल वगैरह किया गया होगा. उसी का बम है. मौके पर पहुंचे बटालियन के कर्मियों को बस सुपुर्द कर दिया गया है.

Last Updated : Nov 2, 2022, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.