बालोद :छत्तीसगढ़ में मॉनसून की पहली बारिश ने पूरे जिले को पानी से सराबोर कर दिया है. लगातार गिर रही बारिश ने किसानों के खेतों को पानी से लबालब कर दिया है.ऐसे में किसान खेत से पानी बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.लगातार बारिश से मौसम खुशनुमा बन चुका है. पिछले कई दिनों से छाई गर्मी गायब हो चुकी है. वहीं कई इलाके से पानी से जलमग्न हैं.
कई इलाके पानी में डूबे : जिला मुख्यालय की करें तो कई जगहों पर पानी निकासी की की समस्या देखने को मिल रही है. रेलवे कालोनी, बालोद का बूढ़ा तालाब का क्षेत्र, हाईवे किनारे राजहरा चौक में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. नगर पालिका अध्यक्ष अपनी टीम के साथ शहर का दौरा कर रहे हैं. सुचारू व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं. वहीं अधूरे सड़क निर्माण क्षेत्रों में भी जलभराव और कीचड़ के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
तीन दिनों से हो रही है बारिश : आपको बता दें कि बालोद जिले के सभी विकासखंडों में बारिश का यह चौथा दिन है और पानी एक लय में बरस रही है. वहीं बीती रात तेज बारिश दर्ज की गई है सुबह हालत और भी बिगड़ सकते हैं. सोमवार तक बालोद जिले में 16.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जिसमे सबसे ज्यादा बारिश गुण्डरदेही में 21.2 मिमी, अर्जुंदा में 20 मिमी, बालोद तहसील में 14 मिमी और सबसे कम बारिश डोंडी ब्लॉक में 5.2 मिमी दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग ने बालोद जिले के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.
तापमान में गिरावट : लगातार हो रही बारिश से मौसम में नमी बढ़ गई है. वहीं तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई है. मौसम विभाग की माने तो अधिकतम तामपान 25 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज की है.
जानिए बालोद जिले में तहसीलवार बारिश के आंकड़े
- बालोद- 16.6 मिमी
- गुरुर- 14.8 मिमी
- गुण्डरदेही- 21.5 मिमी
- डोंडीलोहारा -11.9 मिमी
- डोंडी -5.2 मिमी
- अर्जुंदा- 20.9 मिमी
- देवरी- 11.2 मिमी
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट : बदलते मौसम और बारिश के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ा है.ऐसे में कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर सभी को अलर्ट पर रखा है. जिला चिकित्सालय में पहले से ही सारी सुविधाओं को मुहैया कराए जाने के साथ साथ ग्रामीण स्तर पर मितानिनों को भी अलर्ट कर दिया गया है.