बालोद: पूरे प्रदेश में राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की गई. इस योजना की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई. इस दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, रणदीप सुरजेवाला सहित अन्य लोग जुड़े. इस वीडियो कांफ्रेसिंग में बालोद जिले के दोनों विधायक, जिला अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष साहित पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए.
संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि, यह योजना किसानों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी. हमारी सरकार ने हमेशा से ही गांव ,गरीब और किसानों का ध्यान रखा है और योजनाओं के माध्यम से किसानों का सम्मान बढ़ाया है.
किसान समृद्ध होंगे तो देश समृद्ध होगा
गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि, इस योजना से सरकार ने किसानों को लेकर अपनी मंशा को स्पष्ट किया है. किसान समृद्ध होंगे, तो देश समृद्ध होगा. राज्य सरकार की यह योजना बहुत अच्छी है. इसका सकारात्मक परिणाम भी आएगा. नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर सरकार ने किसानों को बेहतरीन तोहफा दिया है.
पढ़ें- बालोदः कलंगपुर में प्रवासी मजदूरों के लिए बना क्वॉरेंटाइन सेंटर, बरती जा रही पूरी सतर्कता
लाखों किसानों को मिलेगा फायदा
इस योजना के माध्यम से धान की फसल के लिए 18 लाख 34 हजार 834 किसानों को पहली किश्त के रूप में 1500 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. इस योजना से प्रदेश के 9 लाख 53 हजार 706 सीमांत किसानों, पांच लाख 60 हजार 284 लघु किसानों और तीन लाख 20 हजार 844 बड़े किसानों को फायदा मिलेगा.