बालोद: छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया अपने एक दिवसीय प्रवास पर बालोद जिले के दौरे पर रहीं. इस दौरान मंत्री अनिला जिले के वनांचल और अंतिम छोर पर बसे हाथी प्रभावित गांव जबकसा, खुर्शीटिकुर और लिमउडीही पहुंची. मंत्री ने ग्रामीणों की बीच चौपाल लगाकर उनसे चर्चा की. जहां स्थानीय लोगों ने हाथी से हुए नुकसान की जानकारी मंत्री अनिला भेड़िया को दी. साथ ही यह भी कहा कि बीते पखवाड़े भर से वे चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं.
पिछले 17 दिनों से हाथियों का एक दल इस क्षेत्र में लगातार डेरा जमा हुए है. यहां हाथियों ने किसानों के खेतों में लगी धान की फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ, कुछ घरों और बाउंड्री वॉल को भी नुकसान पहुंचाया है. इसके अलावा हाथियों ने पिछले दिनों एक मवेशी को भी मौत के घाट उतार दिया था. जिसे लेकर क्षेत्र के ग्रामीण परेशान हैं.
बालोद: डौंडी ब्लॉक में हाथियों ने मचाया उत्पात, बाइक और फसलों को रौंदा
तीन बार हो चुकी वापसी
बालोद जिले में प्रवेश कर चुके चंदा हाथियों का दल तीसरी बार इस जंगल में वापसी कर चुका है. इससे पहले हाथियों का दल दो बार भयंकर परी क्षेत्र में पहुंच चुका है. बालोद का जंगल हाथियों के लिए सुरक्षित है. वन विभाग हाथियों की सुरक्षा के साथ-साथ स्थानीय लोगों की सुरक्षा का ध्यान भी रख रहा है.
मंत्री ने दिलाया भरोसा
मंत्री अनिला भेड़िया ने क्षेत्र का दौरा कर क्षेत्र के प्रभावित ग्रामीणों किसानों को सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. मंत्री ने अपने निधि से भी सहयोग करने का भरोसा दिलाया. अनिला भेड़िया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की हाथियों के दल से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हाथी लगातार फसलों के साथ घरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन हम किसानों के साथ खड़े हैं. साथ ही उन्हें हर संभव मदद को भी तैयार हैं.