ETV Bharat / state

बालोद: निःशुल्क पौधा वितरण की शुरुआत, मंत्री अनिला भेड़िया ने किया शुभारंभ - plantation programme in balod

बालोद में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम के तहत लोगों को घर बैठे निःशुल्क पौधा दिया जाएगा, जिससे शहर में हरियाली बढ़ सके.

anila bhediya inaugrated free plant delivery programme
मंत्री अनिला भेड़िया ने पौधा वितरण वाहन को दिखाई हरी झंडी
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 1:37 PM IST

बालोद: सरकार की मंशा से प्रदेश में निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बालोद वनमंडल ने बीते साल की तरह इस बार भी “निःशुल्क पौधा वितरण घर पहुंच सेवा” की शुरुआत की. इस मौके पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया भी मौजूद रहीं, जिन्होंने पौधा वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

निशुल्क पौधा वितरण की शुरुआत

हर साल करोड़ों पेड़ काटे जाते हैं. इससे आने वाले समय में कई प्राकृतिक आपदाओं का खतरा बना रहता है. हर साल सरकार लोगों से पौधारोपण की अपील करती है. राज्य सरकार ने हरे-भरे पेड़ लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए 'हर घर पौधा' कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसके तहत लोगों को निःशुल्क पौधा दिया जा रहा है, ताकि लोग अपने घरों में पौधारोपण करें. जिससे शहर में हरियाली बढ़ सके.

पढ़ें- बिलासपुर: पौधा तुंहर दुआर योजना की शुरुआत, एक लाख से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य तय

संबंधित अधिकारी से कर सकते हैं संपर्क

बालोद में इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने की. मंत्री ने पौधा वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें कि इस योजना के माध्यम से जिस किसी व्यक्ति को पौधा चाहिए होगा, चाहे वो फलदार हो या फिर छायादार, वे संबंधित परिक्षेत्र अधिकारी या कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. इसके तहत वे घर बैठे निःशुल्क पौधा वितरण का लाभ ले सकते हैं.

एक फोन कॉल पर पहुंचेगा पौधा आपके घर

कोई भी व्यक्ति बस एक फोन कॉल के माध्यम से ही इस सेवा का फायदा उठा सकता है. आपको बस एक फोन कॉल करना होगा, जिसके बाद खुद वन विभाग की गाड़ी आपके घर तक पहुंचेगी और आपको मुफ्त में पौधा देगी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य चारों ओर हरियाली फैलाना है. लोग बिना किसी तकलीफ के निःशुल्क पौधा भी ले सकते हैं और अपने अनुसार पौधारोपण भी कर सकते हैं.

बालोद: सरकार की मंशा से प्रदेश में निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बालोद वनमंडल ने बीते साल की तरह इस बार भी “निःशुल्क पौधा वितरण घर पहुंच सेवा” की शुरुआत की. इस मौके पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया भी मौजूद रहीं, जिन्होंने पौधा वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

निशुल्क पौधा वितरण की शुरुआत

हर साल करोड़ों पेड़ काटे जाते हैं. इससे आने वाले समय में कई प्राकृतिक आपदाओं का खतरा बना रहता है. हर साल सरकार लोगों से पौधारोपण की अपील करती है. राज्य सरकार ने हरे-भरे पेड़ लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए 'हर घर पौधा' कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसके तहत लोगों को निःशुल्क पौधा दिया जा रहा है, ताकि लोग अपने घरों में पौधारोपण करें. जिससे शहर में हरियाली बढ़ सके.

पढ़ें- बिलासपुर: पौधा तुंहर दुआर योजना की शुरुआत, एक लाख से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य तय

संबंधित अधिकारी से कर सकते हैं संपर्क

बालोद में इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने की. मंत्री ने पौधा वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें कि इस योजना के माध्यम से जिस किसी व्यक्ति को पौधा चाहिए होगा, चाहे वो फलदार हो या फिर छायादार, वे संबंधित परिक्षेत्र अधिकारी या कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. इसके तहत वे घर बैठे निःशुल्क पौधा वितरण का लाभ ले सकते हैं.

एक फोन कॉल पर पहुंचेगा पौधा आपके घर

कोई भी व्यक्ति बस एक फोन कॉल के माध्यम से ही इस सेवा का फायदा उठा सकता है. आपको बस एक फोन कॉल करना होगा, जिसके बाद खुद वन विभाग की गाड़ी आपके घर तक पहुंचेगी और आपको मुफ्त में पौधा देगी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य चारों ओर हरियाली फैलाना है. लोग बिना किसी तकलीफ के निःशुल्क पौधा भी ले सकते हैं और अपने अनुसार पौधारोपण भी कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.