बालोद: छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनीला भेड़िया ने दल्ली राजहरा नगर पालिका क्षेत्र में ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा के विकासकार्यों का भूमि पूजन किया. मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण काल में भी नगरीय निकाय और ग्रामीण अंचल में विकासकार्यों की कमी नहीं होगी. मंत्री अनिला भेड़िया ने 14वें वित्त के तहत इन विकास कार्यों का भूमिपूजन किया.
नगर पालिका दल्ली राजहरा के अध्यक्ष ने बताया कि दो करोड़ 54 लाख से ज्यादा के विकासकार्यों का भूमिपूजन किया गया है. इस भूमिपूजन का मुख्य उद्देश्य है वार्ड नंबर 15 से वार्ड नंबर 17 तक की जर्जर सड़क का निर्माण करना है. उन्होंने बताया कि पहले भिलाई स्पात संयंत्र से निवेदन किया करते थे, लेकिन आजतक काम पूरे नहीं हो पाए. लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने बताया कि समस्या को देखते हुए इसके लिए 80 लाख रुपये से ज्यादा का डामरीकरण कार्य किया जाना है. नाली निर्माण और सरकारी आईटीआई जल आवर्धन योजना का फिल्टर प्लांट यहां तक जाने के लिए सड़क निर्माण सहित अन्य कार्य जल्द पूरे किए जाएंगे.
पढ़ें- जिनके बिना फीका है मांगलिक कार्यक्रम वही पड़े हैं बेरंग, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
'समस्याओं का जल्द होगा निराकरण'
नगर पालिका परिषद में 14वें वित्त के तहत विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर के साथ सभी वार्ड के पार्षद और नेता जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याओं के जल्द निराकरण की कोशिश की जाएगी.