बालोद : बालोद जिले में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है.इस जिले की तीन विधानसभाओं में कांग्रेस का कब्जा है. मौजूदा समय में तीनों ही विधानसभाओं में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.दूसरे चरण के मतदान में जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा और एसपी जितेंद्र यादव ने सपरिवार वोट डाला है. इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है.
![Second Phase Poll in CG](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-11-2023/cg-bld-02-sp-dm-avb-cg10028_17112023102911_1711f_1700197151_580.jpg)
मंत्री और विधायक ने डाले वोट : प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने डौंडीलोहारा में वोट डाला. इस दौरान उन्होंने आगामी 3 दिसंबर को जीत का भी दावा किया. मंत्री अनिला भेड़िया ने इस दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया हैं,उससे जनता में उत्साह है. छत्तीसगढ़ में जितने भी प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में उतरे हैं. सभी को आम जनता सहयोग करें.सुशासन के लिए मतदान दें.
![Second Phase Poll in CG](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-11-2023/cg-bld-03-anila-avb-cg10028_17112023114734_1711f_1700201854_979.jpeg)
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा :वहीं बालोद जिले के संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से विधानसभा प्रत्याशी संगीता सिन्हा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं काफी खुश हूं कि मैं इस लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बन पा रही हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें वह सरकार चुनना चाहिए जो जनता की सेवा करें.आज 17 नवंबर मतदान का दिन है. आगामी 3 दिसंबर को पूरे छत्तीसगढ़ में फिर से हमारी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
![Second Phase Poll in CG](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-11-2023/cg-bld-01-mla-avb-cg10028_17112023093051_1711f_1700193651_100.jpeg)