बालोद: छत्तीसगढ़ शासन में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने बालोद जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली जहां उन्होंने ज़िले के मार्कफेड अधिकारी आशुतोष कुमार और पटवारी को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किया. मंत्री अमरजीत ने कहा कि यहां जो भी अधिकारी गलत करेगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश
अमरजीत भगत जीवनदीप समिति की बैठक में शामिल हुए जहां अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के लिए उन्होंने जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से 30 नर्स की व्यवस्था करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यहां अगर सुचारू व्यवस्था होगी तो लोगों को सही समय पर बेहतर इलाज मिल पाएगा.
'अब होगा खनिज न्यास का सही संचालन'
मंत्री ने कहा कि अब जिला संस्थान खनिज न्यास का सही उपयोग हो पाएगा क्योकिं पहले अधिकारी मनमानी करते थे. अब मुख्यमंत्री ने जिला खनिज न्यास की बागडोर मंत्रियों के हाथ में दी है. इससे भ्रष्टाचार का कोई सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग से संबंधित कोई भी शिकायत रहे तो उसका त्वरित निदान किया जाएगा.
'व्यवहार में शिष्टता होनी चाहिए'
अनुशासन पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने बड़े ही नरम लहजे में कहा कि व्यवहार में कुशलता, शिष्टता होनी चाहिए. हम जब भी किसी से बात करें तो उसमें सम्मान और आदर होनी चाहिए ताकि हमारे जाने के बाद हमारी चर्चा हो और लोग कहें कि इससे बात करने में मजा आ गया.