ETV Bharat / state

मिड डे मील संचालक समूह का भुगतान नहीं होने पर बवाल, समूह की महिलाओं ने दिया धरना - महिलाओं का प्रदर्शन

बालोद में 6 महीने से मध्यान्ह भोजन (Midday Meal) संचालित करने वाले समूह को पैसा नहीं मिला है. प्रत्येक समूह 70 से 80,000 के कर्ज में है. जिसकी वजह से इस समूह से जुड़ी महिलाओं ने सड़कों पर चक्का जाम कर दिया.

Protesting Women
महिलाओं का प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 2:16 PM IST

बालोद: बीते 6 महीने से मध्यान्ह भोजन (Midday Meal) संचालित करने वाले समूह को पैसा नहीं मिला है. प्रत्येक समूह 70 से 80,000 के कर्जे में हैं. बीते लगभग 1 सप्ताह से बालोद जिले के अधिकांश विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था ठप पड़ी हुई है. मध्यान भोजन की राशि ना मिलने से नाराज महिलाओं ने सड़कों पर चक्काजाम कर दिया. प्रदर्शनकारी महिलाओं (Protesting Women) ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने प्रदर्शन पर रोक लगाने का प्रयास किया और प्रदर्शनकारियों को बस में बैठाया.

मिड डे मील संचालक समूह का भुगतान नहीं होने पर बवाल

यह भी पढ़ें: भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी, धान खरीदी के लिए बारदानों की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का किया अनुरोध

प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन पर बातें अनसुना करने का लगाया आरोप

गुरुर विकासखंड मध्यान्ह भोजन संचालक समूह के अध्यक्ष ज्योति ठाकुर ने बताया कि यहां पर हम लोग शासन प्रशासन से लगातार विनती कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी बात नहीं सुनी. जिसके कारण हम यहां शांतिपूर्ण ढंग से चक्का जाम करने वाले थे. ऐसे ही हमें बस में बैठा दिया गया है. अब ना तो ले जा रहे हैं ना ही हमें चक्का जाम करने दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भुगतान नहीं होता तब तक हम यहां से नहीं हिलेंगे.

कार्रवाई से महिलाएं नाराज

यहां पर प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद हैं. एसडीएम के साथ भी महिलाओं की झड़प हुई. साथ ही मिड डे मील प्रभारी भी महिलाओं से चर्चा करने पहुंचे हुए हैं. यहां पर महिलाओं को मनाने की कोशिश की गई. लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है.

वहीं महिलाओं का कहना है कि हम लोग क्या आरोपी हैं ? जो हमारे साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहे है. हम शांतिपूर्ण ढंग से चक्काजाम कर रहे हैं.

सिर्फ जुलाई तक हुआ है भुगतान

अपर कलेक्टर विनायक शर्मा ने बताया कि महिलाओं के पैसे का भुगतान जुलाई महीने तक हो गया है और हम प्रयास में लगे हुए हैं कि नवंबर महीने तक इनका पेमेंट हो जाए. जैसे ही भुगतान होगा आवंटन किया जाएगा.

बालोद: बीते 6 महीने से मध्यान्ह भोजन (Midday Meal) संचालित करने वाले समूह को पैसा नहीं मिला है. प्रत्येक समूह 70 से 80,000 के कर्जे में हैं. बीते लगभग 1 सप्ताह से बालोद जिले के अधिकांश विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था ठप पड़ी हुई है. मध्यान भोजन की राशि ना मिलने से नाराज महिलाओं ने सड़कों पर चक्काजाम कर दिया. प्रदर्शनकारी महिलाओं (Protesting Women) ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने प्रदर्शन पर रोक लगाने का प्रयास किया और प्रदर्शनकारियों को बस में बैठाया.

मिड डे मील संचालक समूह का भुगतान नहीं होने पर बवाल

यह भी पढ़ें: भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी, धान खरीदी के लिए बारदानों की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का किया अनुरोध

प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन पर बातें अनसुना करने का लगाया आरोप

गुरुर विकासखंड मध्यान्ह भोजन संचालक समूह के अध्यक्ष ज्योति ठाकुर ने बताया कि यहां पर हम लोग शासन प्रशासन से लगातार विनती कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी बात नहीं सुनी. जिसके कारण हम यहां शांतिपूर्ण ढंग से चक्का जाम करने वाले थे. ऐसे ही हमें बस में बैठा दिया गया है. अब ना तो ले जा रहे हैं ना ही हमें चक्का जाम करने दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भुगतान नहीं होता तब तक हम यहां से नहीं हिलेंगे.

कार्रवाई से महिलाएं नाराज

यहां पर प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद हैं. एसडीएम के साथ भी महिलाओं की झड़प हुई. साथ ही मिड डे मील प्रभारी भी महिलाओं से चर्चा करने पहुंचे हुए हैं. यहां पर महिलाओं को मनाने की कोशिश की गई. लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है.

वहीं महिलाओं का कहना है कि हम लोग क्या आरोपी हैं ? जो हमारे साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहे है. हम शांतिपूर्ण ढंग से चक्काजाम कर रहे हैं.

सिर्फ जुलाई तक हुआ है भुगतान

अपर कलेक्टर विनायक शर्मा ने बताया कि महिलाओं के पैसे का भुगतान जुलाई महीने तक हो गया है और हम प्रयास में लगे हुए हैं कि नवंबर महीने तक इनका पेमेंट हो जाए. जैसे ही भुगतान होगा आवंटन किया जाएगा.

Last Updated : Nov 25, 2021, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.