बालोद: कोरोना संक्रमण काल में समाजिक संस्थाएं लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में शहर के गंजपारा दुर्गा मंदिर समिति की ओर से संचालित मानव सेवा संस्थान लोगों के लिए संजीवनी साबित हो रही है. इस संस्था के लोग लोगों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं. साथ ही ऐसे परिवार जो कि कोविड से हुई मौत के बाद शव को छोड़ देते हैं या फिर अंतिम संस्कार के लिए आगे नहीं आ पाते, उनका अंतिम संस्कार भी कर रहे हैं.
शहर में कोरोना की स्थिति को देखते हुए संस्था ने ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की है. शुरुआत में कुछ ही सिलेंडर के साथ लोगों को मदद करना शुरू किया गया था. जिसके बाद से आसपास के लोगों ने भी समिति के इस कार्य को सराहा और मदद करने आगे आए. अब कई लोगों की मदद इस सेवा संस्थान के माध्यम से की जा चुकी है. इसके साथ ही मुफ्त में एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध कराई जा रही है. जो कि प्रदेश के विभिन्न जिलों तक अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसके साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और अन्य आपातकालीन सेवाएं भी मरीजो को पहुंचाई जा रही है.
HERO: चाचा के बाद पिता भी हो गए संक्रमित, 3 घंटे ही मिलता है सोने का समय, बचा रहे जिंदगी
कर रहे अंतिम संस्कार
संस्था के हौसले इतने बुलंद हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण काल में बिना अपनी जान की परवाह किए, ऐसे व्यक्ति जिनके अंतिम संस्कार को कोई आगे नहीं आता, या फिर ऐसे व्यक्ति जिनके परिवार नहीं होते, उनका अंतिम संस्कार कर रहे हैं. संस्था के सदस्यों का कहना है कि जो भी मानव सेवा में योग्य कार्य रहेगा उसे करने के लिए वे हमेशा तत्पर हैं.
सामने आ रहे दानदाता
संस्था के काम को देखते हुए अब दानदाता भी सामने आ रहे हैं. 24 घंटे यहां के सदस्य लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं. बहुत कम ही ऐसे लोग होते हैं जो ऐसे समय में आगे आकर काम करते हैं.