ETV Bharat / state

शहर की गलियों में छेरछेरा मनाने निकले कुंवर सिंह निषाद, घर घर जाकर मांगा दान

पूरे प्रदेश में छेरछेरा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. Kunwar Singh Nishad celebrate chher chhera tihar ऐसे में गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद का अलग अंदाज देखने को मिला. chher chhera tihar 2023 उन्होंने यहां पर अपने अंदाज में संगीत की धुन में छेरछेरा मांगने जनता के बीच पहुंचे. उन्होंने बताया कि उसका उद्देश्य यह है कि हमारी संकृति की रक्षा हो सके और प्रदेश की सरकार इसके हिसाब से काम कर रही है.

Kunwar Singh Nishad celebrate chher chhera tihar
छेरछेरा मनाने निकले कुंवर सिंह निषाद
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 11:32 PM IST

बालोद: आज दोपहर गुण्डरदेही में संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद छत्तीसगढ़िया परंपरा और संस्कृति को सहेजने बाजे-गाजे के साथ छेरछेरा मांगने निकले. Kunwar Singh Nishad celebrate chher chhera tihar अपने समर्थकों के साथ 'छेरछेरा...माई कोठी के धान ल हेर हेरा' कहते हुए आनंद के साथ वे नगर वासियों के यहां पहुंचे, तो काफी संख्या में माताओं और बच्चों ने उन्हें धान दान किया. chher chhera tihar 2023 वे अपने समर्थकों के साथ लोगों के घर घर में जाकर छेरछरा मांगते नजर आये.

दान लेने और देने का पर्व: इस दौरान संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने छेरछेरा पर्व और मां शाकम्बरी जयंती (shakambhari jayanti 2023) की बधाई दी. उन्होंने कहा कि "आज दान देने और दान लेने का पर्व है. chhera tihar 2023 in Balod किसान जब धान की फसल काट कर घर लाता है. तब वह खुशी-खुशी सभी को दान करते हैं. यही हमारी परंपरा है. छेरछेरा पर्व से ही हमारे अंदर दान करने की भावना जागृति होती है और दान लेने से आपस में स्नेह बढ़ता है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर कोर्ट के आदेश पर बना, बीजेपी ने नहीं बनाया मंदिर: सीएम भूपेश बघेल

सीएम भूपेश भी छेरछेरा मनाने दूधाधारी मठ पहुंचे: छेरछेरा तिहार को छत्तीसगढ़ में धूमधाम के साथ मनाया जाता है. रायपुर स्थित दूधाधारी मठ में भी छेरछेरा का भव्य आयोजन किया गया. chher chhera tihar 2023 जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शषामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूधाधारी मठ में भगवान के दर्शन किए. shakambhari jayanti 2023 इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तराजू में बैठाया गया और उन्हें धान से तौला गया. प्रदेशवासियों को सीएम भूपेश बघेल ने छेरछेरा तिहार की शुभकामनाएं दीं.


ये भी हुए शामिल: इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष केके राजू चन्द्राकर, रवि राय, गौकरण सोनकर, पार्षद मो. सलीम, विजय कोरे, लिखन निषाद और लक्ष्मीनारायण सोनकर इस आयोजन में शामिल हुए.

बालोद: आज दोपहर गुण्डरदेही में संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद छत्तीसगढ़िया परंपरा और संस्कृति को सहेजने बाजे-गाजे के साथ छेरछेरा मांगने निकले. Kunwar Singh Nishad celebrate chher chhera tihar अपने समर्थकों के साथ 'छेरछेरा...माई कोठी के धान ल हेर हेरा' कहते हुए आनंद के साथ वे नगर वासियों के यहां पहुंचे, तो काफी संख्या में माताओं और बच्चों ने उन्हें धान दान किया. chher chhera tihar 2023 वे अपने समर्थकों के साथ लोगों के घर घर में जाकर छेरछरा मांगते नजर आये.

दान लेने और देने का पर्व: इस दौरान संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने छेरछेरा पर्व और मां शाकम्बरी जयंती (shakambhari jayanti 2023) की बधाई दी. उन्होंने कहा कि "आज दान देने और दान लेने का पर्व है. chhera tihar 2023 in Balod किसान जब धान की फसल काट कर घर लाता है. तब वह खुशी-खुशी सभी को दान करते हैं. यही हमारी परंपरा है. छेरछेरा पर्व से ही हमारे अंदर दान करने की भावना जागृति होती है और दान लेने से आपस में स्नेह बढ़ता है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर कोर्ट के आदेश पर बना, बीजेपी ने नहीं बनाया मंदिर: सीएम भूपेश बघेल

सीएम भूपेश भी छेरछेरा मनाने दूधाधारी मठ पहुंचे: छेरछेरा तिहार को छत्तीसगढ़ में धूमधाम के साथ मनाया जाता है. रायपुर स्थित दूधाधारी मठ में भी छेरछेरा का भव्य आयोजन किया गया. chher chhera tihar 2023 जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शषामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूधाधारी मठ में भगवान के दर्शन किए. shakambhari jayanti 2023 इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तराजू में बैठाया गया और उन्हें धान से तौला गया. प्रदेशवासियों को सीएम भूपेश बघेल ने छेरछेरा तिहार की शुभकामनाएं दीं.


ये भी हुए शामिल: इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष केके राजू चन्द्राकर, रवि राय, गौकरण सोनकर, पार्षद मो. सलीम, विजय कोरे, लिखन निषाद और लक्ष्मीनारायण सोनकर इस आयोजन में शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.